TVS की मिनी Raider बाइक अब मात्र 1 लाख रुपये में, 65kmpl के माइलेज और फीचर इतने की रह जाओगे गिनते गिनते
TVS की मिनी Raider बाइक अब मात्र 1 लाख रुपये में, 65kmpl के माइलेज और फीचर इतने की रह जाओगे गिनते गिनते चलिए देखते है इस आर्टिकल में

TVS की मिनी Raider बाइक अब मात्र 1 लाख रुपये में, 65kmpl के माइलेज और फीचर इतने की रह जाओगे गिनते गिनते जी हाँ दो पहिया बाइक निर्माता कंपनी TVS अपनी दमदार बाइक के लिए काफी जानी जाती है। साथ ही बता दे की कंपनी ने अपनी एक धांसू बाइक मार्केट में पेश कर दी है। जिसका नाम Tvs Raider 125 है। जो सस्ते बजट में अन्य बाइक्स की तुलना में काफी जबरदस्त बताई जा रही है। साथ ही इसमें कंपनी द्वारा काफी प्रीमियम फीचर्स और आकर्षक डिजाइन के रूप में दी गयी है।
TVS की मिनी Raider बाइक अब मात्र 1 लाख रुपये में, 65kmpl के माइलेज और फीचर इतने की रह जाओगे गिनते गिनते

Tvs Raider 125 Bike की कीमत भी काफी कम बताई जा रही है जिसमे आपको कम कीमत में काफी धांसू फिचर्स और डिजाइन नजर आ सकती है। इसमें आपको Pulsar की टक्कर वाला आकर्षक डिजाइन मिलेगा। Tvs Raider 125 Bike को अपने घर लाना चाहते हैं, जानिए इसके बारे में पूरी पूरी जानकारी,,
यह भी पढ़े :- Royal Enfield का बजट बिगड़ने आ रही है Honda CB350 की बाइक, खास फीचर्स के पॉवरफुल इंजन देखे कीमत

Tvs Raider 125 Bike के प्रीमियम वाले फीचर्स
साथ ही Tvs Raider 125 Bike में पूर्ण एलइडी लाइटिंग सेटअप के साथ दी गयी है। इसके साथ ही इसमें आइडल स्टार्ट स्टॉप बटन और दो ड्राइविंग Eco और Power मिलता है। राइडर इस सेगमेंट में पहली बाईक है जिसके सीट के अंदर स्टोरेज भी दिया गया है, जो कि किसी अन्य गाड़ियों में नहीं मिलती है। इसमें आपको बेहतरीन कनेक्टेड तकनीकी वाला टीएफटी डिस्पले और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ वॉइस एसिस्ट फंक्शन जैसे फीचर्स को शामिल किया गया है।
यह भी पढ़े :- Honda XL750 की इस जबरदस्त बाइक से तो लड़को के दिलो की बढ़ेगी धड़कने, तगड़े फीचर्स और मजबूत इंजन के साथ देखे कीमत

Tvs Raider 125 Bike का इंजन और बेहतरीन वाला माइलेज
Tvs Raider 125 Bike को भारतीय बाजार में 124.8 सीसी सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड तीन बल्ब इंजन दिया गया है जो की 7500 आरपीएम पर 11.2 बीएचपी के साथ 6000 आरपीएम पर 11.2 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। राइडर को पांच स्पीड ट्रांसमिशन के साथ पेश किया जाता है और इसकी टॉप स्पीड 99 किलोमीटर प्रति घंटा की है। इसका माइलेज भी 65kmpl बताया जा रहा है।
TVS की मिनी Raider बाइक अब मात्र 1 लाख रुपये में, 65kmpl के माइलेज और फीचर इतने की रह जाओगे गिनते गिनते

Tvs Raider 125 Bike की जानिए कीमत
अब बात करते है टीवीएस राइडर 125 की कीमत भारतीय बाजार में 1.10 लाख से शुरू होकर 1.23 लाख रुपए ऑन रोड दिल्ली है। लेकिन आप बाइक को केवल 10,999 की डाउन पेमेंट पर अपने घर लेकर जा सकते हैं, इसके बाद आपको अगले 3 सालों तक 8% ब्याज दर के साथ हर महीने 3,434 रुपए का ईएमआई का भुगतान करना पड़ सकता है।