दमोह जबलपुर स्टेट हाईवे में सड़क के गड्ढों में फंस गए ट्रक: लगा लंबा जाम, राहगीर हो रहे परेशान, जिम्मेदार नींद में
दमोह| दमोह जबलपुर स्टेट हाईवे पर लंबा जाम लगने के कारण राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैl स्थिति यह है कि सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे होने के कारण ट्रक बुरी तरह से फंस चुके हैं अब जब वाहन, सड़क के गड्ढे से निकले जाएंगे तब कहीं जाकर जाम खुलेगा। जबकि जिम्मेदार नींद के आगोश में हैl
जानकारी अनुसार दमोह-जबलपुर स्टेट हाईवे लगा हुआ है जाम, दमोह-जबलपुर स्टेट हाईवे पर सिग्रामपुर गिरी दर्शन के पास गड्डो में वाहन फसने से यह स्थिति बनी है सड़क मार्ग के दोनो ओर लगा लंबा जाम, मौके पर मौजूद सिग्रामपुर चौकी प्रभारी आलोक तिरपुडे सहित पुलिस द्वारा मैकेनिक बुलाकर ट्रैकों को अलग किए जाने की कार्रवाई की जा रही है, जब दोनों ट्रक अलग होंगे तब ही जाम खुलेगा. स्थिति यह है कि जाम खुलने के बाद भी फिर से जाम लग जाता है क्योंकि गढ्ढे इतने बड़े हैं की जो वहां फंसा हुआ उसको निकालने के बाद उसी जगह पर अगला वाहन फंस रहा है और जाम खुलने का नाम नहीं ले रहा है l