मेजर जेम्स रोनाल्ड संजय मूर्ति को अमर जवान ज्योति में दी गई श्रद्धांजलि
जबलपुर। दिवंगत मेजर जेम्स रोनाल्ड संजय मूर्ति को भारतीय सैन्य अकादमी (इंडियन मिलिट्री अकादमी-आईएमए) देहरादून के 65 तकनीकी स्नातक पाठ्यक्रम के बैचमेट्स द्वारा सेवानिवृत्त बिग्रेडियर अजय के. दास के नेतृत्व में विगत दिवस राष्ट्रीय युद्ध स्मारक अमर जवान ज्योति नई दिल्ली में पुष्पांजलि अर्पित कर के श्रद्धांजलि दी गई। मेजर जेम्स रोनाल्ड संजय मूर्ति रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के सेवानिवृत्त प्राध्यापक व फोटोग्राफर डा. जेएस मूर्ति व आइरीन मूर्ति के पुत्र थे। इस अवसर पर मेजर मूर्ति की पत्नी सुमिता मूर्ति, उनके पुत्र सुमेध व शहजादा, बहिन डा. मैरी डिक्रूज, शैलेश पॉल, राघव, बैचमेट साथियों और उनके परिवार द्वारा त्याग चक्र (दीवार 4 सी) पर उनके टेबलेट पर फूल व सम्मान अर्पित किए गए। कार्यक्रम में दिवंगत डा. जेएस मूर्ति, आइरिन मूर्ति, एचएस पॉल व दिवंगत डायलिस पॉल को याद किया गया।