
जबलपुर, यशभारत। नेशनल हाईवे-45 पर शहपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत सुरई गांव के पास सोमवार दोपहर करीब 12 बजे एक भीषण सड़क हादसा हो गया। राजमार्ग की ओर से आ रहे एक ट्राला (जिसमें रेकड़ भरी थी) ने सोलर पैनल लोड ट्रक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि सोलर पैनल वाले ट्रक के आगे खड़े एक अन्य ट्रक को भी झटका लग गया।
हादसे के बाद एक वाहन सड़क किनारे खेत में जा घुसा, जबकि दूसरा वाहन घूमकर हाईवे की विपरीत दिशा में मुड़ गया। गनीमत रही कि इस दुर्घटना में केवल एक चालक घायल हुआ, जिसे तत्काल शहपुरा अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है।
मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने हादसे के लिए आरटीओ की कथित अवैध चेकिंग को जिम्मेदार ठहराया। ग्रामीणों का आरोप है कि पिछले दो वर्षों से लगातार अवैध वसूली की जा रही है, जिससे वाहन चालक डर के कारण तेज रफ्तार में गाड़ियां चलाने को मजबूर होते हैं। ग्रामीणों ने यह भी बताया कि इससे पहले भी इसी स्थान पर दो हादसे हो चुके हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि आरटीओ कर्मियों द्वारा वाहन चालकों से प्रति वाहन एक हजार रुपये की अवैध वसूली की जाती है। इस वसूली से बचने के प्रयास में चालक तेज गति से वाहन दौड़ाते हैं, जिसके कारण इस तरह की दुर्घटनाएं हो रही हैं। मामले में प्रशासन से निष्पक्ष जांच और अवैध चेकिंग पर रोक लगाने की मांग की गई है।






