जबलपुरभोपालमध्य प्रदेश
पोंगल उत्सव में खिलेगी परंपरागत संस्कृति : फूलों और केलों के पत्ते से साज सज्जा हुई शुरू

भोपाल यश भारत। मध्यप्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम की इकाई पलाश रेसीडेंसी में दो दिवसीय पोंगल उत्सव का आयोजन किया जा रहा है।14 – 15 जनवरी 2024 को होने जा रहे इस आयोजन में पलाश रेसीडेंसी को आकर्षक रंगोली व दक्षिण भारत के परंपरागत तरीके से फूलों और केले के पत्तों से साज सज्जा की तैयारी की जा रही है।
पलाश रेसीडेंसी के मैनेजर विपिन कटारे ने बताया कि इस दो दिवसीय आयोजन में पलाश रेसीडेंसी को और सदर्न स्पाइसेस रेस्टोरेंट को पोंगल पर्व की थीम पर डेकोरेट किया जा रहा है साथ ही यहां आने अतिथियों (guest)और फूड लवर्स को पोंगल पर्व पर दक्षिण भारतीय व्यंजन परोसे जायेंगे ।
श्री कटारे ने आगे बताया कि इस आकर्षक रंगोली को मध्यप्रदेश तथा छत्तीसगढ़ के कलाकार, अलख खरे, संतोष पटेल , जीवन साहू द्वारा बनाया जा रहा है।