जबलपुर

काजू बादाम चोरों से व्यापारी परेशान, संजीवनी नगर के बाद कोतवाली में भी चोरी

WhatsApp Icon
Join Yashbharat App

जबलपुर यश भारत।कोतवाली थाना अंतर्गत मुकादमगंज बाजार में बनी एक दुकान पर अज्ञात चोरों नें गुरुवार देर रात चोरी की वारदात को अंजाम दिया। दुकान में लाखों के ड्राई फ्रूट एवं किराना संबंधी आइटम रखे हुए थे, जिसमें चोरों ने हाथ साफ कर दिया।इस मामले में दुकान मालिक पुनीत सेठी ने बताया कि गुरुवार रात 10 बजे के आसपास वह अपनी दुकान में ताला डालकर घर चले गए थे। आज शुक्रवार 12 जनवरी को सुबह उन्हें पड़ोसियों ने बताया कि दुकान के ताले टूटे हुए हैं। जिसपर पर उन्होंने जाकर देखा तो दुकान में चोरी हो गई थी।

Fp05YPkzovbZWVhr3zLn

 

पुनीत सेठी ने बताया कि उनकी दुकान में विभिन्न प्रकार के ड्राई फ्रूट्स एवं किराना आइटम्स रखे हुए थे। जिस पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया। सामानों की कीमत लाखों रुपए में बताई जा रही है। वही गले में रखे 25 से 30 हजार रुपए भी चोरी हो गए हैं। दुकान मालिक ने बताया कि रात के वक्त वह दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे बंद करके घर चले जाते हैं। जिस कारण चोरी की वारदात कमरे में कैद नहीं हो पाई।बताया जा रहा है जिस दुकान में यह चोरी हुई है। उससे थोड़ी दूर पर ओमती थाना अंतर्गत बनी एक दुकान में अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली गई है। सूचना पर मौके पर पहुंची दोनों थानो की पुलिस ने चोरों की पटसाजी शुरू कर दी है।

Related Articles

Back to top button