सख्त जीएसटी से उद्वेलित है व्यापारी , मतदान का बहिष्कार
दुकानों में लगी तख्ती ,लोगों से विरोध की अपील,लगातार छापा कार्यवाही से एकजुट हुए व्यापारी
जबलपुर,यश भारत। बीते दिवस सराफा बाजार स्थित गोरेलाल धर्मशाला में जिले के सभी सर्राफा व्यापारियों की एक आम सभा का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य सराफा बाजार के साथ-साथ उपनगरीय व्यापारी भी शामिल हुए, सभी व्यापारियों ने आम सभा में उपस्थित महाकोशल चैंबर ऑफ कॉमर्स, जबलपुर चेंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारी के सामने आदर्श आचार संहिता की आड़ में प्रशासनिक अधिकारियों एवं पुलिस प्रशासन द्वारा की जा रही ज्यादतियों के विषय में विस्तार से बताया ।
व्यापारियों को हो रही परेशानियों को जानकर सराफा एसोसिएशन जबलपुर विधानसभा चुनाव 2023 का बहिष्कार करने के लिये मजबूर होना पड़ेगा, जिसका सारा दोष प्रशासन और चुनाव आयोग को दिया है। दीपावली पर्व पर उपभोक्ता अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु सोने चांदी की खरीदी करता है क्योंकि इस समय पुष्य नक्षत्र और धनतेरस में सोना चांदी खरीदना शुभ माना जाता है, ऐसे समय व्यापार काफी तेज चलता है । इस वक्त प्रशासन द्वारा सर्राफा व्यापारी के अलावा अन्य सभी व्यापारियों के साथ जिस प्रकार की निर्दयतापूर्ण कार्यवाही की जा रही है उससे सर्राफा व्यापारियों के साथ-साथ अन्य व्यापारियों में भी बेहद रोष व उत्तेजना का वातावरण बना हुआ है, जिसके परिणाम स्वरूप सराफा एसोसिएशन ने विधानसभा चुनाव के बहिष्कार जैसा कठोर कदम उठाने का निर्णय कल की आमसभा में लिया है। एसोसिएशन की मुख्य मांग है की इस दीपावली सीजन के 20 दिन किसी भी प्रकार का सर्वे या अन्य विभागीय जांच ना की जाए और मध्य प्रदेश में हाट बाजारों का चलन है जिसके लिये सराफा व्यापारी और अन्य व्यापारी इन बाजारों में जाता है और दिनभर बिक्री करने के बाद जब लौटता है तो पूरे कागज बिल वाउचर होने के बाद भी उसके साथ जब्ती जैसी कार्रवाई ना की जाए साथ में अगर दुकान का स्टाफ या दुकान का मालिक बैंक रुपए जमा करने जा रहा है तो उसे रोका न जाए। इसलिए मजबूर होकर आमसभा में जबलपुर सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं महाकोशल और जबलपुर चैंबर ऑफ कॉमर्स तथा कैट आदि व्यापारिक संस्थानों सहित शहर की अनेक ं व्यापारिक संस्थानों ने आंदोलन के प्रथम चरण में अपने परिवार सहित अपने व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर बैनर पोस्टर लगाकर हाथों में काली पट्टी बांधकर तथा अपने दुकानों में आने वाले ग्राहकों के माध्यम से आगामी विधानसभा चुनाव में मतदान का पुरजोर विरोध कर बहिष्कार करने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया है। आम सभा में सराफा एसोसियेशन जबलपुर के सहित अनेकों व्यापारिक संस्थाओ के पदाधिकारी एवं जबलपुर जिले के सराफा व्यापारी बड़ी संख्या में शामिल हुये।