जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य
आयोध्या से लौटी टूरिस्ट बस पनागर में पलटी,9 से ज्यादा लोग घायल सभी मेडिकल में भर्ती

जबलपुर, यशभारत। पनागर हाइवे के पास एक टूरिस्ट बस पलट गई, बस में सवार करीब 18 यात्री सवार थे जिन्हें पहले उपचार के लिए पनागर स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया जहां से गंभीर मरीजों को नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल अस्पताल जबलपुर रिफर किया गया है। यहां पहंुचने वाले मरीजों की संख्या 9 से ज्यादा बताई जा रही है।
जानकारी के अनसुार एमएच 16 सीडी 4451 टूरिस्ट बस आयोध्या से दर्शन करके काशी होते हुए अहमदनगर लौट रहे थे। पनागर हाइवे के पास अचानक टूरिस्ट बस अनियंत्रित हो गई दो पलटनी खाकर सड़क किनारें पलट गई। बस के पलटते ही चीख-पुकार मच गई, बस में करीब 18 यात्री सवार थे जिसमें बच्चे भी शामिल हैं। बताया जा रहा है कि 8 से 9 यात्रियों को गंभीर चोटें आई जिन्हें मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां सभी इलाजरत है।