जबलपुरमध्य प्रदेश
सतपुला में सिर से अलग हुआ धड़ : पति से विवाद के बाद पत्नी ने किया सुसाइड, एक साल पहले हुई थी शादी

जबलपुर, यशभारत। थाना घमापुर के सतपुला में ट्रेन के सामने आकर एक 19 वर्षीय महिला ने सुसाइड कर लिया। जिसका रेल की पातों में खून से सना हुआ सिर और धड़ बरामद किया गया है। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि महिला का पति से विवाद चल रहा था, जिसके बाद ही उसने यह आत्मघाती कदम उठाया।
पुलिस ने बताया कि रेल्वे ट्रैक मैन अमित पटेल ने सूचना दी कि एक अज्ञात महिला की सतपुला से शोभापुर के बीच ट्रेन से कटने से मृत्यु हो गयी है। सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा मृतिका की शिनाख्तगी के प्रयास किये गए। जिसके बाद मृतिका की शिनाख्त श्रीमति कंचन लोईल 19 वर्ष निवासी संजय नगर अधारताल के रूप में हुई। पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये मर्ग कायम कर जांच में लिया गया।