
दिन रविवार
मेष आज का दिन सुकून देने वाला रहेगा मित्रों से मुलाकात संभव है
वृषभ कई दिनों से रुका कार्य आज पूर्ण हो सकता है जिससे मन में उत्साहवर्धन होगा
मिथुन दिन साहस में वृद्धि दिलाने वाला होगा अत्यधिक काम के चलते थकान महसूस हो सकती है
कर्क विद्यार्थी वर्ग के लिए दिन बेहतरीन रहने वाला है दौड़ धूप बनी रहेगी
सिंह सामाजिक कार्य से जुड़े लोगों के लिए दिन अच्छा रहने वाला है पिता हुआ गुरु का पूरा साथ मिलेगा
कन्या दिन मौज मस्ती भरा गुजरने वाला है नौकरी पैसा लोगों को भविष्य की चिंता परेशान कर सकती है
तुला पारिवारिक बिजनेस में सोच समझ कर आगे बढ़ना होगा खर्चो की अधिकता बनी रहेगी
वृश्चिक अत्यधिक काम की जिम्मेदारी तनाव दे सकती है स्वास्थ्य का ध्यान रखें
धनु आज का दिन मिला-जुला रहने वाला है पैसों से संबंधित लेनदेन को ध्यान रखकर कार्य करें
मकर नए निवेश करने से पहले किसी अनुभव भी व्यक्ति से सलाह अवश्य लें थकान महसूस हो सकती है
कुंभ भावुकता वशीघ्रता से किसी भी निर्णय को लेने में बचे स्वास्थ्य का ध्यान रखें
मीन धन संबंधित मामलों में दिन अच्छा रहने वाला है बाहर के खान पान से बचे