टिमरी हत्याकांडः कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी मिले पीड़ित परिवार से

जबलपुर। पाटन के टिमरी हत्याकांड मामले को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कड़ी अलोचना की है। प्रदेश अध्यक्ष जबलपुर पहंुचे और उन्होंने पुलिस सुरक्षा व्यवस्था पर कई सवाल खड़े किए।
मालूम हो कि पाटन तहसील के टीमरी गांव में चार लोगों के जघन्य हत्याकांड ने पूरे शहर में सनसनी फैला दी थी। चार लोगों की तलवार से बेरहमी से काटकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने इस मामले में 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं इस मामले में प्रदेश की सियासत भी गरमा गई है। विपक्ष सरकार पर हमलावर हो गया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी पीड़ित परिवारों से मुलाकात करने टीमरी गांव पहुंचे। उन्होंने पीड़ित परिवार की न्याय की लड़ाई में हर संभव मदद का आश्वासन दिया। साथ इस दौरान प्रदेश सरकार और पुलिस प्रशासन पर जमकर निशाना साधा।
सुरक्षित नहीं है कोई-जीतू पटवारी
पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि अराजकता, आतंक, हत्या और हत्यारे सब प्रशासन बन गए है। पुलिस का काम सिर्फ हत्या करवाना बच गया है। जो घटनाएं महसूस की जाए, उससे साफ है कि कानून नाम की कोई चीज मध्य प्रदेश में नहीं है। यह हत्याकांड महसूस कराता है कि प्रदेश में अब कानून नहीं बचा है।