इंदौरग्वालियरजबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य

बाघिन कान्हा टाइगर रिजर्व में हुई घायल ; प्रबंधन ने कहा- निगरानी की है जरूरत

WhatsApp Icon
Join Yashbharat App

मंडला, यश भारत। कान्हा टाइगर रिजर्व में एक बाघिन घायल हो गई हालांकि प्रबंधन ने यह दावा किया है कि यह सामान्य चोट है लेकिन निगरानी की जरूरत है।

बाघिन का वीडियो सामने आया है। इसमें यह बाघिन पैर में चोट के कारण लंगड़ा कर चल रही है। वीडियो में दिख रही बाघिन कान्हा की मशहूर मोहनी टी-65 की मादा शावक बताई गई है। वीडियो में देखा जा सकता है कि बाघिन को एक-एक कदम चलने में भी भारी तकलीफ हो रही है।

प्रबंधन का कहना है कि वीडियो सामने आने के बाद बाघिन का निरीक्षण किया गया है, उसकी चोट गंभीर नहीं है। वह सामान्य रूप से एक-दो दिन में ठीक हो जाएगी। इसलिए उस पर सिर्फ नजर रखी जा रही है।  टी-65 (मोहनी) के तीन शावकों में से एक मादा शावक का लंगड़ाते हुए वीडियो वायरल हुआ था। जिसके बाद 31 दिसंबर को हाथी के माध्यम से उन्होंने स्वयं उसका निरीक्षण किया और फोटोग्राफ भी लिए हैं।

Related Articles

Back to top button
Notifications Powered By Aplu