जबलपुरदेशभोपालमध्य प्रदेशराज्य

दिल्ली के नेब सराय में एक ही घर के तीन लोगों की हत्या, मॉर्निंग वॉक से लौटे बेटे के देखते ही उड़े होश

नई दिल्ली, एजेंसी। दक्षिण दिल्ली के नेबसराय इलाके में आज 3 लोगों की हत्या की गई है। सुबह एक घर से 3 लोगों की लाशें मिली हैं। हत्या मां-बाप और उनकी बेटी की हुई है। तीनों लोगों को तेज धारदार हथियार से काटा गया है। पुलिस को वारदात में चाकू इस्तेमाल किए जाने का शक है। शुरुआती जांच में पुलिस को पता चला कि घर में मृतकों का बेटा भी रहता था। पुलिस ने उससे पूछताछ की तो उसने बताया कि वारदात के समय वह घर पर नहीं था, बल्कि टहलने के लिए बाहर गया हुआ था। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। मृतकों की पहचान 53 वर्षीय राजेश, 47 वर्षीय कोमल, 23 वर्षीय कविता के रूप में हुई है। पुलिस संभावित कारणों के रूप में डकैती और पारिवारिक विवाद की जांच कर रही है, लेकिन अभी तक कोई पुष्टि नहीं हुई है। यह अपराध इतना भयावह है कि इसने पूरे पड़ोस को हिला कर रख दिया है। फोरेंसिक टीमें घटनास्थल पर अतिरिक्त सबूतों की तलाश में जुटी हुई हैं।
ट्रिपल मर्डर से लोग हैरान
जानकारी मिलते ही मौके पर नेब सराय थाना की पुलिस टीम छानबीन के लिए पहुंच गई है। क्राइम टीम को भी मौके पर जांच के लिए बुलाया गया है। छानबीन के बाद तीनों मृतकों की बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए नजदीकी अस्पताल में भेजा जा रहा है। लोगों को भी समझ में नहीं आ रहा है कि अचानक क्या हुआ जो इन तीनों की हत्या कर दी गई।पुलिस को जांच में पता चला कि जब बेटा सुबह जिम के लिए निकला था तो मां से उसकी बात हुई थी। उसको बोल गया था गेट लॉक कर के जाए। पड़ोसियों ने बताया कि जो मेन दरवाजा है,उसमें इंटरलॉक सिस्टम अंदर और बाहर दोनों से लगता है। यह भी बता रहे हैं कि घर के मालिक राजेश की आज ही मैरिज एनिवर्सरी थी। उनके आसपास के लोगों से ज्यादा मिलना जुलना नहीं था। इसलिए लोगों को ज्यादा कोई जानकारी नहीं है।नेबसराय थाना की पुलिस इस मामले में मृतक के बेटे के अलावा आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है। साथ ही गली और बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे को भी चेक कर रही है। जिससे कि वारदात के दौरान का मूवमेंट पता चल सके और टेक्निकल सर्विलांस की भी मदद ले रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button