मध्य प्रदेश

जबलपुर में साढ़े तीन किलो सोने के जेवराज जप्त: गढ़ा पुलिस की कार्रवाई जारी

WhatsApp Icon
Join Yashbharat App

 

जबलपुर, यश भारत l इंदौर के युवक को गढ़ा पुलिस ने ऑटो से साढ़े तीन किलो सोने के जेवरात ले जाते देर रात गिरफ्तार कर दिया। जेवरात दो करोड़ के बताए जा रहे हैं। विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लगने के बाद से अब तक पुलिस की यह सबसे बड़ी कार्रवाई है। जानकारी लगते ही एफएसएटी टीम और तहसीलदार थाने पहुंच गए थे। देर रात तक युवक से पूछताछ की जाती रही। मामले की सूचना पुलिस द्वारा आयकर विभाग को भी दी जा रही है।

 

गढ़ा थाना प्रभारी बृजेश मिश्रा ने बताया कि पुलिस ने चैकिंग के दौरान त्रिपुरी चौक पर एक ऑटो को रोका। ऑटो में सवार युवक ने पूछताछ में अपना नाम इंदौर निवासी सौरभ जैन बताया। उसका बैग जांचा गया, तो साढ़े तीन किलो वजनी सोने के जेवरात मिले। पुलिस ने सौरभ से जेवरातों के दस्तावेज मांगे, तो वह पेश नहीं कर पाया। जिसके बाद उसे पकड़कर थाने ले जाया गया। सौरभ ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि वह इंदौर से जेवरात लेकर बस से जबलपुर आया था। वह बस से भेड़ाघाट बाइपास के पास उतरा और वहां से ऑटो में कहीं जा रहा था। सौरभ कहां जा रहा था, इसकी जानकारी उसने पुलिस को देर रात तक नहीं दी थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Related Articles

Back to top button