यह है जबलपुर का मॉडल स्कूल:विज्ञान मेले के लिए खोल दिए गए स्कूल के कमरे, पढ़ने के लिए छात्रों को बैठाया पेड़ के नीचे
https://youtu.be/beAnFteLJL4https://youtu.be/beAnFteLJL4
जिलों से छात्र-छात्राएं भी आए हैं। ऐसे में बच्चों के रुकने की व्यवस्था स्कूल प्रशासन ने कहीं और करने की जगह स्कूल के ही कमरों में कर दी। प्राचार्य ने छात्रों की क्लास मैदान में पेड़ के नीचे लगवा दी। ऐसे में विज्ञान प्रदर्शनी में शामिल होने आए छात्रों के शोर-शराबे के बीच स्कूली छात्र पढ़ाई कर रहे हैं, जिसका कि अभिभावकों ने विरोध किया है।
अभिभावकों का कहना है कि मॉडल स्कूल में इस तरह के आयोजन होते हैं जिसका प्रभाव स्कूल में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं की पढ़ाई में होता है। मॉडल स्कूल में चुनाव कार्य से लेकर विभिन्न शासकीय कार्यक्रमों का आयोजन और बैठक भी होती है, कुछ कार्यक्रम प्रशासनिक स्तर पर भी मॉडल स्कूल में तय किए जाते हैं, ऐसे में सीधे-सीधे बच्चों के पढ़ाई पर असर पड़ता है। परीक्षा का समय भी नजदीक है, कक्षाओं के बाहर पेड़ के नीचे बच्चों की क्लास लगाना समझ से परे है।
मध्यप्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के योगेंद्र दुबे ने मॉडल स्कूल में इस तरह के आयोजन पर विरोध दर्ज करवाया है। उन्होंने कहा है कि अधिकारियों ने शिक्षण व्यवस्था को मजाक बना दिया है। संभाग कमिश्नर एवं संयुक्त संचालक शिक्षा से कार्यवाही करने की मांग की है। वह इस मामले में स्कूल प्राचार्य का कहना है कि आयोजन स्थल विभाग तय करता है।