पुलिस को चुनौती दे रहे चोर, कार सहित दो बाइक चोरी

कहीं दिनदहाड़े तो कहीं आधी रात हो रही चोरी की वारदातें
कटनी, यशभारत। जिले की पुलिस त्योहार ड्यूटी में व्यस्त है तो अज्ञात चोर इसका जमकर फायदा उठा रहे हैं। शहर से लेकर देहात तक एक के बाद एक चोरी की वारदातें घटित हो रही हैं। कहीं घर को निशाना बनाया जा रहा है तो कहीं वाहनों पर हाथ साफ किया जा रहा है। पिछले चौबीस घंटे में तीन वारदातें घटित हुईं हैं, जिसमे चोरों ने दो बाइक एवं कार पार कर दी। जानकारी के मुताबिक एनकेजे थाना क्षेत्र के अंतर्गत खिरहनी नयारा पट्रोल पम्प के बाजू में रहने वाले मयंक गर्ग की शिफ्ट डिजायर कार क्रमांक एमपी 21-सीए 4226 रोजाना की तरह घर के बाहर खड़ी थी। कार को मकान किराएदार नीरज श्रीवास्तव ट्रैवल्स में चलाते थे। रोजाना की तरह कल मंगलवार की रात कार घर के बाहर खड़ी थी। इसी दौरान अज्ञात चोरों ने कार में हाथ साफ कर दिया। सुबह 5 बजे जब नीरज श्रीवास्तव की नींद खुली तो कार गायब थी। उन्होंने तत्काल एनकेजे थाने पहुंचकर चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। कार की कीमत करीब 5 से 6 लाख रूपए आंकी गई है।