मेडिकल कॉलेज के पास सड़ी-गली लाश मिलने से हड़कंप, इलाके में दहशत

जबलपुर। मेडिकल कॉलेज रैन बसेरा के पास एक सड़ी-गली लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। लाश कई दिन पुरानी बताई जा रही है और उसमें कीड़े पड़ चुके थे, जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि मौत कुछ समय पहले हुई होगी। मृतक कौन है और कहां का रहने वाला है, इसकी जानकारी अभी तक किसी को नहीं है। पुलिस मौके पर पहुंच गई है और मामले की जांच में जुट गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, आज सुबह मेडिकल कॉलेज के पास से गुजर रहे कुछ लोगों ने बदबू आने पर तलाशी ली तो एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला। शव इतनी बुरी तरह से सड़ चुका था कि उसे पहचानना मुश्किल हो रहा था। शरीर पर कीड़े रेंग रहे थे, जिससे यह साफ था कि लाश कई दिनों से वहीं पड़ी थी। घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। पुलिस के अनुसार, प्रथम दृष्टया मामला हत्या का भी हो सकता है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो पाएगा। मृतक की पहचान के लिए आसपास के इलाकों में पूछताछ की जा रही है और गुमशुदा व्यक्तियों की सूची भी खंगाली जा रही है।
लाश मिलने के बाद मेडिकल कॉलेज और आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। लोग दहशत में हैं और तरह-तरह की आशंकाएं व्यक्त कर रहे हैं। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।






