जबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य

बहनों के चेहरे पर मुस्कुराहट रहे, आंसू न आए: सीएम 

WhatsApp Icon
Join Yashbharat App

[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]

IMG 20230825 WA0091FB IMG 1692965949325 FB IMG 1692965947026

[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]

 

मामा बोले: मैं अब सरकार नहीं परिवार चला रहा 

विधानसभा चुनाव का शंखनादः रोड शो में झोंकी ताकत, मालवीय चौक में लगा दावेदारों का मेला 

जबलपुर,यश भारत।विधानसभा चुनाव का शंखनाद करने  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शहर पहुंच गए हैं। मुख्यमंत्री कार द्वारा पूर्व विधानसभा के शीतलामाई मंदिर पहुंचे जहाँ उनका भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान सीएम ने कहा कि जनसमूह व बहनों के  चेहरे पर हमेशा  मुस्कुराहट रहे, आंसू न आए। इसलिए मैं सरकार नहीं परिवार चला रहा हूँ। मैंने लाडली बहन योजना भी शुरू की। महिलाओं के खाते में  1000 रूपए देना शुरू कर दिया। धीरे-धीरे  3000 रूपए कर दूंगा। कार्यक्रम के दौरान उन्‍होंंने जल संकल्‍प भी दिलाया। बेटा बेटी का भेद मिटाने के लिए आग्रह किया। इसके बाद मुख्यमंत्री जबलपुर के पूर्व विधानसभा क्षेत्र के कांचघर से अपनी जन संवाद यात्रा शुरू की।रोड शो के दौरान मुख्यमंत्री के रथ पर जबलपुर सांसद राकेश सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष प्रभात साहू और पूर्व विधानसभा क्षेत्र के भाजपा से विधायक प्रत्याशी अंचल सोनकर भी हैं।  मंचों से सीएम के काफिले में फूलों की वर्षा की गई। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह  कार द्वारा पूर्व विधानसभा के शीतलामाई मंदिर पहुँचें वहाँ से जनदर्शन यात्रा प्रारम्भ हुई  जो घमापुर, बेलबाग, छोटी ओमती से उत्तर विधानसभा के बड़ी ओमती से, करमचंद चौक, मालवीय चौक से शहीद स्मारक गोलबाजार पहुँचेगी। देर शाम मुख्यमंत्री श्री चौहान  यहाँ आयोजित कार्यक्रम में जनसभा को संबोधित  करेंगे। सुराज कॉलोनी योजना का शुभारंभ, अवैध कॉलोनी को वैध किये जाने एवँ हितलाभ वितरण कार्यक्रम में जनसभा को संबोधित करेंगे।  जबलपुर में सीएम सु-राज कॉलोनी योजना का शुभारंभ करेंगे। साथ ही अनाधिकृत कॉलोनियों के पात्र घोषित होने के बाद वहाँ अधो-संरचना विकास एवं भवन अनुज्ञा प्रदाय करेंगे। रैली के दौरान महिलाओं में खासा उत्साह दिखा।जन आशीर्वाद यात्रा के मार्ग में जगह जगह मंच लगाए गए हैं।शीतला माई से उत्तर मध्य विधनसभा में बड़ी ओमती की तरफ़ जन आशीर्वाद यात्रा आगे बढ़ती गई।दिव्यांगों द्वारा भी जन आशीर्वाद यात्रा का स्वागत मालवीय चौक में किया गया ।

 

Related Articles

Back to top button
Notifications Powered By Aplu