नहाने गया युवक नदी में डूबा , तलाश जारी

खितौला थाना क्षेत्र के अंतर्गत निगवानी ग्राम की हिरन नदी में हादसा
जबलपुर यशभारत।
खितौला थाना क्षेत्र के अंतर्गत निगवानी ग्राम की हिरन नदी में एक 30 वर्षीय युवक नहाने के लिए गया हुआ था जो तेज बहाव में गहरे पानी में चला गया युवक की होमगार्ड सैनिकों द्वारा तलाश जारी है समाचार लेकर जाने तक उसका कोई सुराग नहीं लगा है।
इस संबंध में पुलिस ने जानकारी में बताया कि निगवानी ग्राम का रहने वाला 30 वर्षीय अरविंदर उर्फ बिट्टू मिश्रा पिता राजेंद्र मिश्रा समीप ही हिरन नदी में नहाने के लिए गया हुआ था जब वह काफी देर तक अपने घर नहीं पहुंचा तो परिजनों को इस बात की चिंता हुई और उसकी तलाश शुरू करते हुए हिरन नदी पहुंचे जहां पर उसके कपड़े चप्पल रखे हुए मिले इस मामले की सूचना परिजनों द्वारा पुलिस को दी गई सूचना के आधार पर थाना प्रभारी संगीता हमराह स्टाफ के साथ मौके पर पहुंची और पहले स्थानीय गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश की गई इसके बाद भी जब उसका कोई सुराग नहीं लगा तो एनडीआरएफ की टीम को सूचना दी गई सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची उक्त टीम द्वारा नदी में युवक की तलाश की जा रही है उक्त घटना की जानकारी जैसे ही ग्रामीणों को लगी तो मौके पर काफी भीड़ जमा हो गई परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा है।