दोस्तों के संग मिलकर पत्नि ने कराई अपने पति की हत्या : शर्मशार होते रिश्तों की उलझी गुत्थी का हुआ खौफनाक अंत… पढ़ें सिलसिलेवार पूरी वारदात

मण्डला| जिले के बाहुल्य क्षेत्र ग्राम मानिकपुर तहसील बिछिया का एक एैंसा मामला सामने आया है जिसमें कलयुगी पत्नि ने अपने अन्य दोस्तों के साथ साजिश रचकर अपने ही पति की हत्या करवा दी।
बताया जा रहा है कि ग्राम मानिकपुर निवासी ज्ञानचंद मरकाम जो कि अपनी पत्नि के पास केरल राज्य में काम करने गया हुआ था। जहां पर आये दिन पति-पत्नि दोनों के बीच किसी न किसी बात को लेकर आपस में वाद विवाद होता रहता था। जिसको लेकर पत्नि ने अपने केरल के दोस्तों के साथ मिलकर अपने ही पति की हत्या करवा दी। दरअसल मामला यह है कि पत्नि आये दिन अपने पति को जान से मारने की धमकी दिया करती थी। मृतक के परिवार वालों का कहना है कि उनकी बहु ने अपने पति को अपने से दूर करने के लिए खूनी साजिश रची जिसमें रिश्ते तार-तार हो गए। घटना केरल की है जिसमें 19 नवंबर को ज्ञानचंद मरकाम नाम के शख्स की हत्या की जानकारी सामने आयी है।
सूत्रों के अनुसार मृतक की पत्नि और उनके माता पिता के द्वारा मृतक को गुमराह किया गया। मृतक की पत्नि के द्वारा मृतक का मोबाईल भी छीन लिया गया था। झगडे की पूरी घटना मृतक के द्वारा अपने पिता को बताता था। पुलिस को सूचना मिलने से पहले ही ज्ञानचंद की हत्या कर उसे जला दिया गया। मृतक के पिता ने बताया कि हमें बेटे का शव तक देखने को नहीं मिला। कुछ दिन पहले ही मृतक को अपनी पत्नि का किसी और व्याक्ति से गैर संबंध होने के बारे में जानकारी मिली थी। मृतक की पत्नी और उसके दोस्त ने ज्ञानचंद की हत्या का षड्यंत्र रचा। मृतक के शरीर और सिर पर घाव के कई निशान मिले हैं। हत्या में पत्थर का इस्तेीमाल करने के निशान बरामद हुए हैं। मृतक के परिजनों के द्वारा पुलिस अधीक्षक, मण्डला एवं कलेक्ट के पास इस घटना की शिकायत दर्ज कराई गई है। कलेक्टर ने परिजनों को उचित जांच कराने का आश्वासन दिया गया है।
प्रतिवर्ष जिले के ग्रामीण क्षेत्रों से अनेकों बेरोजगार परिवार अपने जीवन यापन हेतु दूरस्थस राज्यों में जाकर काम करते हैं जिसमें ऐंसे कई मामले लगातार सामने आ रहे हैं।