फिर पलटा मौसम का मिजाज, न्यूनतम तापमान में आई गिरावट
जबलपुर यश भारतः पश्चिमी विक्षोभ के असर के चलते मौसम की मिजाज में एक बार फिर बदलाव आया है जिसके कारण दो-तीन दिनों से न्यूनतम तापमान में हो ही रही बढ़ोतरी के बाद एक बार फिर पारा तीन डिग्री नीचे उतरकर 8.5 डिग्री पर पहुंच गया जिसके कारण ठंड का एहसास कुछ बढ़ गया है आने वाले दो-तीन दिनों तक न्यूनतम तापमान सात आठ डिग्री के आसपास रहने की संभावना स्थानीय मौसम कार्यालय प्रभारी के द्वारा जताई गई है वही 25 या 26 अक्टूबर के आसपास बूंदाबांदी और मध्यम बारिश की संभावनाएं भी बन रही हैंl वर्तमान मौसम के संबंध में जानकारी देते हुए मौसम कार्यालय प्रभारी डीके तिवारी ने बताया कि रविवार को अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस किया गया जो सामान्य था वहीं रविवार को न्यूनतम तापमान में 3 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई और न्यूनतम तापमान 8.5 डिग्री दर्ज हुआ गत वर्ष आज के दिन अधिकतम तापमान 23.7 डिग्री और न्यूनतम तापमान 8.6 डिग्री दर्ज हुआ थाl वर्तमान में उत्तर पूर्वी हवाएं तीन से चार किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही हैं वही मौसम के पूर्वानुमान के संबंध में जानकारी देते हुए मौसम कार्यालय प्रभारी ने बताया कि 25 से 30 दिसंबर के बीच पश्चिमी विक्षोभ का जो सिस्टम तैयार हो रहा है उसका प्रभाव ज्यादा रहने की संभावना है जिसके कारण हलकी बूंदाबांदी से लेकर मध्यम बारिश की संभावना बन रही है यदि बारिश हो जाती है तो उसके बाद बादल छटने से एक बार फिर तेज ठंड का दौर शुरू हो सकता