छेड़छाड़ से तंग आकर किशोरी ने की थी खुदकुशी -आरोपी के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज

छेड़छाड़ से तंग आकर किशोरी ने की थी खुदकुशी
-आरोपी के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज
भोपाल, यशभारत।
कोलार इलाके में पांच दिन पहले एक किशोरी ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी। पुलिस जांच में सामने आया है कि किशोरी ने एक युवक द्वारा की गई छेड़छाड़ से तंग आकर आत्महत्या की थी। पुलिस ने इस मामले में आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
एसीपी अंजली रघुवंशी के मुताबिक कजलीखेड़ा निवासी 14 वर्षीय किशोरी स्कूली छात्रा था। उसके पिता प्राइवेट नौकरी करते हैं। 31 जुलाई को किशोरी ने अपने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी। जांच में सामने आया कि उसके गांव में रहने वाला आरोपी रोहित ने लंबे समय से उसके साथ छेड़छाड़ कर रहा था। उसकी करतूतों से किशोरी काफी परेशान थी। घटना वाले दिन भी आरोपी रोहित ने घर में घुसकर उसके साथ जबरन छेड़छाड़ की थी। इस दौरान किशोरी के मां-बाप ने भी आरोपी को देख लिया था। जब मां-बात आरोपी की शिकायत करने थाने पहुंचे थे, तभी किशोरी ने अपने घर में खुदकुशी कर ली थी। पुलिस ने मामले की जांच के दौरान मृतका के माता-पिता के बयानों के आधार पर आरोपी के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने और पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। फिलहाल आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।







