जबलपुरमध्य प्रदेश

छात्र-छात्राओं ने गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान विषय पर सोलो सांग, सेमिनार, लघु नाटक एवं माडल का प्रदर्शन कर किया मंत्र मुग्ध

नरसिंहपुर यशभारत। कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले के निर्देशन एवं सीईओ जिला पंचायत दलीप कुमार के मार्गदर्शन में जिला शिक्षा केंद्र द्वारा डाइट सभागार में जिला स्तरीय प्रदर्शनी सह मेला का आयोजन किया गया। इसमें विकासखंड स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कक्षा 6 वीं से 12 वीं तक की छात्र-छात्राओं ने गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान एवं पर्यावरण विषय पर सोलो सांग, सेमिनार, लघु नाटक एवं माडल का प्रदर्शन किया। प्रदर्शनी में वर्किंग माडल का अवलोकन कर चर्चा की। इस दौरान छात्र- छात्राओं द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर उनका हौसला अफजाई किया।

प्रदर्शनी में इतिहास में संविधान की सूची, मध्यप्रदेश की सांस्कृतिक विरासत, वैदिक घड़ी, ऐतिहासिक इमारतें, भूगोल में ज्वालामुखी, सूर्य ग्रहण, चंद्र ग्रहण, पर्यावरण में पवन चक्की, मेरा स्कूल, वॉटर हार्वेस्टिंग, वॉटर सर्किल, संसद भवन, क्लीन एंड हेल्दी और सूर्य नमस्कार का प्रदर्शन किया। सामाजिक राजनीतिक जीवन उत्तर पूर्व क्षेत्र, रीति रिवाज, राज्य और राजधानी, मध्य प्रदेश की जनजाति, मौलिक अधिकार, गणित विषय में एलसीएम एवं एचसीएफ, त्रिभुज के कोणए गणितीय मानक, त्रिभुज चतुर्भुज के गुण, गुणात्मक गणक, दूरी मापक यंत्र, ऑन स्कायर एंड क्यूब नंबर, विज्ञान में स्वास्थ्य, स्टेथोस्कोप, जल शोधक यंत्र, खिलौना टेलीफोन, किडनी माडल, कृषि विज्ञान, प्लेस्टोस्कॉप, बहुमूल्य औषधि पौधे के वर्किंग माडल का प्रदर्शन भी किया गया।
विज्ञान सेमिनार में स्वास्थ व दीर्घ जीवन के लिए बाजरा, शॉर्ट प्ले विज्ञान में अंध विश्वास, बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ, पर्यावरण, एकल व्यंग्य नाटिका, सेव ट्री सेव अर्थ, रोड सेफ्टी, पंचतत्व, एबीसीडी, धरती की दुर्दशा, हमारे मौलिक अधिकार की लघु नाटिका एवं सोलो सांग में पर्यावरण विषय से संबंधित गीतों की प्रस्तुति दी गई। जिला स्तरीय प्रदर्शनी में चयनित प्रतिभागी राज्य स्तरीय प्रदर्शनी मेला में जिले का नेतृत्व करेंगे।]

निर्णायक की भूमिका में डाइट व्याख्याता डीके सेन, जीएस उपरेलिया, आरपी शर्मा व केके चौबे रहे। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी एचपी कुर्मी जिला परियोजना समन्वयक डॉ. आरपी चतुर्वेदी, डाइट प्राचार्य एसएल धुर्वे, डाइट व्याख्याता जीएस उपरेलिया, डीके सेन, एपीसी यजुवेंद्र सिलावट अन्य शिक्षक व अभिभावक मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन संजय चौबे ने किया।

Related Articles

Back to top button