तेज रफ्तार कार ने एक्टिवा को मारी जबर्दस्त टक्कर, हवा में कई फीट ऊपर उछलकर गिरा युवक. Activa was hit hard by a speeding car
कछपुरा ओवर ब्रिज के पास हैरान कर देने वाला सड़क हादसा
युवक गंभीर रूप से घायल, एक अन्य महिला भी हुई चोटिल
जबलपुर,यशभारत। यादव कॉलोनी पुलिस चौकी अंतर्गत कछपुरा ओवर ब्रिज गढ़ा में रविवार शाम करीब साढे चार बजे उस वक्त हड़कंप मच गया जब तेज रफ्तार कार चालक ने एक्टिवा सवार महिला, पुरूष को जबर्दस्त टक्कर मार दी। कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि एक्टिवा को टक्कर मारने के बाद कछपुरा ब्रिज पर कार तीन राउंड घूम गई। जिसे देख प्रत्यक्षदर्शी सकते में आ गए। टक्कर लगने के बाद एक्टिवा सवार युवक हवा में कई फीट उपर उछलकर जमीन पर गिर गया।
हादसे में एक्टिवा सवार युवक को गंभीर चोटें आईं हैं जिसे पुलिस ने तत्काल इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया वहीं घायल महिला को भी अस्पताल भिजवाया गया है। टक्कर मारने के बाद कार में सवार दो युवक भागने लगे जिन्हें पकड़कर लोगों ने उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया। जानकारी के अनुसार कार में करीब 4 युवक सवार थे।
इस संबंध में यादव कॉलेानी चौकी प्रभारी सतीश झारिया ने बताया कि कार ने एक्टिवा सवार को टक्कर मारी है जिससे युवक गंभीर रूप से चोटिल हो गया है। कार में सवार लोग एमआर थे जो दवाई डिलेवरी का काम करते हैं जल्दबाजी में लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए चालक ने एक्टिवा सवार को टक्कर मारी है। पुलिस ने प्रकरण कायम कर मामला जांच में लिया है।
वहीं प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो टक्कर के बाद लोग हैरान हो गए। लोगों का कहना था कि कार चालक शराब के नशे में चूर था इसलिए बहुत तेज रफ्तार से ब्रिज पर कार चला रहा था।
०००००००००००