स्करों ने नारकोटिक्स टीम पर की फायरिंग और गाड़ी को टक्कर मार के किनारे किया

चित्तौड़गढ़ जिले में अफीम तस्करों के साथ नारकोटिक्स टीम की भिड़ंत हो गई. तस्करों ने टीम की गाड़ी को टक्कर मारी, जिससे नारकोटिक्स के 2 अधिकारी घायल हो गए. यही नहीं, इसके बाद तस्करों ने फायरिंग भी की, जिससे नीमच का एक अधिकारी घायल भी हो गया. यह पूरा घटनाक्रम नारायणपुरा टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गया. अब देर रात हुई इस घटना का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इस मामले में ब्यूरो टीम ने एक तस्कर को गिरफ्तार भी किया है I जानकारी के अनुसार केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो नीमच को गोपनीय सूचना मिली कि गुजरात पासिंग कार में चित्तौड़गढ़ जिले के मंगलवाड़ क्षेत्र से बड़ी मात्रा में अफीम डोडाचूरा बाड़मेर ले जाएंगे. इस पर केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो नीमच की टीम चित्तौड़गढ़-उदयपुर सिक्स लाईन नेशनल हाइवे स्थित नारायणपुरा टोल प्लाजा पहुंची और कार्रवाई की