चेकिंग के दौरान हुआ हंगामा थाने तक पहुंचा, अधिवक्ता-पुलिस के बीच कहासुनी

जबलपुर। संजीवनी नगर थाना अंतर्गत मरघटाई के पास सोमवार शाम लगी पुलिस चेकिंग के दौरान हंगामा खड़ा हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि मामला थाने तक पहुंच गया। दरअसल सोमवार को संजीवनी नगर पुलिस द्वारा मरघटाई के पास चेकिंग लगाई गई थी तभी एक अधिवक्ता कार से पहुंचे जिन्हें सिपाही ने रोक लिया। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि तू-तू मैं,मैं से शुरू हुआ विवाद अभद्रता और हाथापाई तक जा पहुंचा। जिसके बाद हंगामा खड़ा हो गया। सूचना मिलते ही अधिवक्तागण भी मौके पर पहुंच गए जिसके बाद मामला थाने तक पहुंचा और वहां भी घंटों हंगामा हंगामा चला। हालांकि बाद में दोनों पक्षों के बीच सुलह हो गई। संजीवनी नगर थाना प्रभारी बी डी द्विवेदी ने बताया कि चेकिंग के दौरान कार सवार अधिवक्ता और सिपाही के बीच में विवाद हुआ था। अधिवक्ता का कहना रहा कि पुलिस रास्ता रोककर जाम लगा देती जिस पर सिपाही ने कहा कि हम ड्यूटी कर रही है। इसी बात को लेकर विवाद हुआ था बाद में समझाइश दी गई तो विवाद शांत हो गया था।