नशीले इंजैक्शन बेचने की फिराक मै था पुलिस ने दबोचा

जबलपुर यश भारत।कोतवाली पुलिस के द्वारा नशीले इंजैक्शन के कारोबार मे लिप्त आरोपी को गिरफ्तार कर नशीले इंजैक्शन जप्त किये गये है।
थाना प्रभारी कोतवाली विपिन ताम्रकार ने बताया कि 11 मई की रात विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि चौकी उखरी अन्तर्गत जयपुर मार्बल के पास गोपाल बाग में एक युवक मेंहदी कलर की शर्ट एवं नीला जींस पहने चेहरे में दाढ़ी रखा है नशीले इंजेक्शन बेचने के लिये जयपुर मार्बल के पास गोपाल बाग में घूम रहा है सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई जहां मुखबिर के बताये हुलिये का युवक पुलिस केा देखकर भागने लगा, जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया नाम पता पूछने पर अपना नाम तनुज जैन उम्र 24 वर्ष निवासी समदड़िया काम्पलेक्स चेरीताल बताया तलाशी लेने पर पहने हुये जींस पेंट के दाहिने जेब में एक सफेद रंग की थैली में फेनिरामाईन मैलेट इंजैक्शन आईपी एविल के 9 इंजेक्शन प्रत्येक इंजेक्शन 10 एम एल का होना पाया गया जिसे जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध धारा 5/13 म.प्र.ड्रग कंट्रोल एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।