WhatsApp Icon Join Youtube Channel
WhatsApp Icon Join Youtube Channel
जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य

यार्ड से रेल संपत्ति चुराने वाला आरपीएफ के हत्थे चढ़ा

The person who stole railway property from the yard was caught by RPF

यार्ड से रेल संपत्ति चुराने वाला आरपीएफ के हत्थे चढ़ा

जबलपुर यशभारत।जबलपुर रेलवे यार्ड से रेल संपत्ति चुराने वाला शातिर चोर आरपीएफ के हत्थे चढ़ गया।इसकी सूचना जीआरपी को भी दी गई। आरपीएफ के मुताबिक उक्त शातिर चोर के विरुद्ध जीआरपी में पूर्व के तीन अपराध पंजीबद्ध। पूछताछ पर आरोपी ने दो अलग-अलग ट्रेनों से यात्रियों के मोबाइल भी चुराए थे जिसे जप्त किया गया।प्रारंभिक कार्रवाई के उपरांत न्यायालय पेश किया गया। इस संबंध में आरपीएफ ने बताया कि मोहम्मद सुलतान पिता  मोहम्मद हुसैन अंसारी उम्र 24 वर्ष निवासी रवींद्रनाथ टैगोर वार्ड, सुब्बाशाह मैदान साधुबाबा दरगाह के पास थाना-हनुमान निवासी बीती रात जबलपुर यार्ड में रेलवे की संपत्ति पेंड्रोक्लिप एवं साइन बोर्ड चुराकर ले जा रहा था जिसे मौके पर तैनात आरपीएफ केसहायक उप निरीक्षक प्रवीण कुमार मिश्रा हमराह आरक्षक हरिकेश दुबे एवं आरक्षक सूर्यनाथ यादव के साथ कोचिंग डिपो यार्ड में रेल सम्पत्ति ले जाते हुये रंगे हाथ पकडा गया 10 नग पेंड्राल क्लिप, एक नग एक मुंडा हुआ रेलवे गाड़ी में लगने वाला नेम प्लेट एवं दो मोबाइल जप्त किए गए।  पूॅछताछ करने पर  उसने बताया कि वह नशे का आदी है तथा नशे के इंजेक्शन की पूर्ति हेतु रेलवे स्टेशन जाकर रेलगाड़ी में यात्रियों के बीच घुसकर मोबाइल चोरी करता है तथा उन्हें बेचकर पैसा प्राप्त करता है। चोरी के मोवाईल न बिकने के कारण उसने रेल सम्पत्ति की चोरी की है । उक्त मामले में निरीक्षक के  उप निरीक्षक द्वारा आरोपी का जीआरपी थाना से भी जानकारी मांगी गई जिसमें आपराधिक रिकार्ड प्राप्त किया जिसमें उसके विरुद्व 3 प्रकरण पंजीवद्व हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Notifications Powered By Aplu