जबलपुरमध्य प्रदेश

सवारी बस पलटी चार. गंभीर जबलपुर रेफर, गुबरा के पास सड़क हादसा

जबलपुर यशभारत। आज सुबह जबेरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत सिग्रामपुर पुलिस चौकी के गुबरा के समीप एक बस चालक अपना संतुलन खो बैठा जिससे बस अनियंत्रित होकर रोड किनारे पलट गई दुर्घटना के बाद बस में सवार यात्रियों में चीख पुकारे मच गई ग्रामीणों को जब है खबर लगी तो वह मौके पर पहुंचे और बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकलने में मदद करते हुए दुर्घटना की सूचना पुलिस को दी गई इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने यात्रियों को कड़ी मशक्कत के बाद बस से बाहर निकल गया

इस दुर्घटना में महिलाओं सहित चार यात्री को चोट आने के कारण उन्हें पुलिस की मदद से 108 एम्बुलेंस से उपचार के लिए जबलपुर मेडिकल अस्पताल रवाना किया गया। पुलिस के मुताबिक उक्त हादसा उस समय हुआ जब जबलपुर से सवारी बैठाने के बाद बस दमोह जा रही थी बस चालक जैसे ही गुबरा से कुछ दूर आगे बढ़ा ही था कि मोड पर अपना संतुलन को बैठा जिससे बस अनियंत्रित होकर पलट गई पुलिस द्वारा दुर्घटना में घायल यात्रियों के संबंध में पूरी जानकारी जुटा रही है पुलिस ने बस चालक के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर दुर्घटना की पड़ताल शुरू कर दी है।

Related Articles

Back to top button