जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य

सांसद ने कहा 5 बजे के बाद क्यों बंद हो जाती है आरक्षण विंडो को स्टेशन पहुंचकर यात्री सुविधाओं का लिया जाएगा

The MP said why the reservation window closes after 5 pm, passenger facilities will be taken care of after reaching the station

सांसद ने कहा 5 बजे के बाद क्यों बंद हो जाती है आरक्षण विंडो को स्टेशन पहुंचकर यात्री सुविधाओं का लिया जाएगा

संबंधित अधिकारियों को दिए निर्देश

1748511261 WhatsApp Image 2025 05 29 at 5.21.55 AM (1)

 
जबलपुर यशभारत।मुख्य रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 6 में आरक्षण टिकट विंडो 5:00 के बाद क्यों बंद हो जाती है। इससे यात्रियों को परेशानियां हो रही है। उनको अपना आरक्षण करने के लिए प्लेटफार्म नंबर एक पर आना पड़ता है। अतः यात्रियों को किसी प्रकार की कोई असुविधा का सामना न करना पड़े इसलिए उक्त आरक्षण विंडो को 5 बजे के बाद भी  चालू रहना चाहिए जिससे कि यात्रियों को राहत मिल सके। यह बात जबलपुर सांसद आशीष दुबे ने रेलवे स्टेशन के ने निरीक्षण के दौरान मौजूद अधिकारियों से कहीं। 
क्यों लिए जा रहे हैं टॉयलेट के पैसे
रेलवे स्टेशन निरीक्षण के दौरान सांसद आशीष दुबे ने कहा कि शिकायतें मिल नहीं है की प्लेटफार्म नंबर 6 के शौचालय में यात्रियों से पैसे लिए जा रहे है तब कहीं जाकर उनको यह सुविधा उपलब्ध हो रही है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से तत्काल इस पर रोक लगाने की बात रखी। साथ में यह भी कहा कि ऐसे कर्मचारियों को तत्काल यहां से हटाया जाए। 
जनता खाना की क्वालिटी को देखी
सांसद श्री दुबे ने स्टेशन यात्रियों के लिए बिकने वाले जनता खाना की क्वालिटी भी देखी। इस दौरान उन्होंने कहा की स्टेशन में लगे लिफ्ट एवं एस्केलेटर बंद होने की शिकायत है प्राप्त हो रही है। जिसमें सुधार होना चाहिए। 

1748511273 WhatsApp Image 2025 05 29 at 5.21.55 AM

पर्याप्त हो पुलिसिंग व्यवस्था
मुख रेलवे स्टेशन आए दिन मारपीट की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने सभी प्लेटफार्म में पुलिसिंग व्यवस्था पर जोर देते हुए कहा कि यात्रियों के साथ किसी प्रकार की कोई अभद्रता ना हो इसके लिए पुलिसिंग व्यवस्था बेहतरीन होना चाहिए। स्टेशन के री डेवलपमेंट में जो पैदलपुर बनना है उसकी चौड़ाई 12 मीटर से अधिक की जानी चाहिए।इसके साथ ही स्टेशन के वेटिंग रूम में पहुंचकर यात्रियों से रूबरू होकर सुविधाओं के बारे में चर्चाएं भी की।निरीक्षण के दौरान स्टेशन की साफ सफाई एवं यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष निर्देश भी दिए।
यह रहे उपस्थित
इस निरीक्षण के दौरान जबलपुर मंडल के डीआरएम कमल कुमार तालरेजा .सीनियर डीसीएम डॉक्टर  मधुर वर्मा .एडीआरएम आनंद कुमार सीनियर डीसीएम टू शशांक गुप्ता स्टेशन सुपरिटेंडेंट संजय शर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button