प्रसूता ने बाथरूम में दिया बच्चे को जन्म : जच्चा और बच्चा की खतरे में पड़ी जान, डॉक्टरों से सुबह से गिड़गिड़ाती रही महिला नहीं किया गया था एडमिट
रीवा | रीवा के संजय गांधी अस्पताल में चिकित्सकों की लापरवाही एक बार फिर सामने आई है सुबह से महिला चिकित्सकों से एडमिट करने के लिए गुजारिश करती रही लेकिन किसी ने उसकी एक न सुनी थकहार कर वह अस्पताल के कोने में ही बैठ गई और जैसे ही बाथरूम गई वहां उसने बच्चे को जन्म दे दिया यह खबर लगता ही चिकित्सकों के बीच हड़कंप मच गया और बाद में तत्काल जच्चा और बच्चा को एडमिट किया गया, क्योंकि असुरक्षित डिलीवरी होने के चलते जच्चा और बच्चे की जान खतरे में पड़ गई थी।
जानकारी अनुसार संजय गांधी स्मृति चिकित्सालय रीवा में यह पहला मामला नहीं है इसके पहले भी अनेक चिकित्सकों की लापरवाही के मामले सुर्खियां बनते रहे हैं लेकिन स्थिति जस की तस रही । महिला का आरोप है कि सुबह से वो डॉक्टर से गिड़गिड़ाती रही अस्पताल में एडमिट होने के लिए, लेकिन चिकित्सकों ने उसकी एक न सुनी और महिला को अस्पताल में भर्ती नहीं किया गया । वहीं, दर्द बढ़ने के बाद महिला मजबूरी में बाथरूम गई जहां उसने एक बच्चे को जन्म दे दिया । महिला के परिजनों का आरोप है कि अगर जच्चा और बच्चा के स्वास्थ्य में कोई प्रतिकूल परिस्थितियों उत्पन्न होती है तो आखिर इसका जिम्मेदार कौन होगा? बहरहाल जच्चा और बच्चा का अस्पताल में इलाज जारी है|