मंत्री ने किया जिलों का दौरा सामने आई गड़बड़ी

मंत्री ने किया जिलों का दौरा सामने आई गड़बड़ी
यश भारत भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एवं लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह के नेतृत्व में प्रदेश में निर्माण कार्यों की गुणवत्ता सुधार की दिशा में तय कार्य योजना के तहत को लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंताओं के सात दलों द्वारा सीहोर, कटनी, अशोकनगर, बड़वानी, मऊगंज, उज्जैन एवं दमोह जिलों में औचक निरीक्षण किए गए। इन निरीक्षणों में कुल 35 निर्माण कार्यों का रेंडम आधार पर चयन कर परीक्षण किया गया। इसमें 21 कार्य लोक निर्माण विभाग (सडक़/पुल), 6 कार्य पीआईयू (भवन), 6 कार्य म.प्र. सडक़ विकास निगम, 1 कार्य म.प्र. भवन विकास निगम और 1 कार्य लोक निर्माण विभाग राष्ट्रीय राजमार्ग भोपाल के सम्मिलित रहे। निरीक्षण प्रतिवेदनों की समीक्षा बैठक म.प्र. सडक़ विकास निगम के प्रबंध संचालक भरत यादव,आई.ए.एस.की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित की गई। बैठक में प्रमुख अभियंता केपीएस राणा, प्रमुख अभियंता (भवन) एसआर बघेल, तकनीकी सलाहकार आरके मेहरा आदि उपस्थित रहे। समीक्षा के दौरान कटनी जिले के दो सडक़ निर्माण कार्यों—भिलाई मोड़ से कटायेघाट झुरही तक मार्ग एवं कौडय़िा बंधी धूरी खिरहनी पिपरिया मार्ग—की प्रगति असंतोषजनक पाए जाने पर संबंधित ठेकेदारों मेसर्स सुबीर कुमार एवं मेसर्स अमित सिंह को काली सूची में शामिल करने हेतु निर्देश दिए गए। अशोकनगर जिले के शासकीय महाविद्यालय पिपरई के भवन निर्माण कार्य में अत्यधिक धीमी प्रगति पर कार्यपालन यंत्री एवं ठेकेदार मेसर्स सिद्धार्थ बिल्डर्स को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए। इसके अतिरिक्त 13 कार्यों में आंशिक सुधार के लिए निर्देशित किया गया।







