आयुध निर्माणियों के बमों के बारूद से हुआ था भीषण विस्फोट
शहर की आयुध निर्माणियों तक पहुंचेगी जांच की आंच
शहर की आयुध निर्माणियों तक पहुंचेगी जांच की आंच
एनएसजी के बम निरोधक दस्ते ने साक्ष्य किए एकत्रित
आज शाम तक पूरी हो जाएगी राष्ट्रीय एजेंसी की जांच
जबलपुर,यशभारत। जहां एक ओर स्थानीय पुलिस, जिला प्रशासन , एनडीआरएफ की टीम अपने स्तर पर विस्फोट की जांच कर रही है तो वहीं अब नेशनल सिक्योरिटी गार्ड के बम निरोधक दस्ते ने जबलपुर में दबिश दे दी है। बीती देर रात तक नेशनल सिक्योरिटी गार्ड के बम निरोधक दस्ते ने घटना स्थल का निरीक्षण करते हुए जांच की। जांच के दौरान ये स्पष्ट हुआ कि आयुध निर्माणियों में बनने वाले बमों के खोल व कवच कबाड़खाने में मौजूद थे। टीम ने बमों के खोल, कवच जप्त कर लिए हैं और अब राष्ट्रीय स्तर की जांच टीम बमों के खोल के नंबर मांगने की तैयारी निर्माणियों से कर रही है जिससे इन नंबरों से ये पता चल सकेगा कि रिजेक्ट के अलावा कबाड़खाने में कोई जिंदा बम तो स्टॉक करके नहीं रखा गया था। उम्मीद जताई जा रही है कि शनिवार शाम तक टीम की पूरी जांच हो जाएगी। इसके साथ ही अभी तक की जांच में माना जा रहा है कि जबलपुर की आयुध निर्माणियों पर जांच की आंच पड़ सकती है। विदित हो कि सुरक्षा संस्थानों में बने और रिजेक्ट होने के बाद बमों को कबाड़ के रूप में शमीम ले लेता था। विस्फोट की मुख्य वजह यही बम अभी सामने आ रहे हैं जिसकी राष्ट्रीय स्तर की टीम द्वारा जांच की जा रही है।
सरकारी सिस्टम ने समय रहते क्यों नहीं की जांच…
खजरी खिरिया स्थित कबाड़ के गोदाम में हुए भीषण विस्फोट में हुई निर्दोषों की मौतों के जिम्मेदार शमीम और उसका बेटा तो हैं ही लेकिन कहीं न कहीं सरकारी सिस्टम की लापरवाही पर भी अब सवाल खड़े होने लगे हैं। जानकारों का कहना है कि समय रहते प्रशासन द्वारा ऐसे खतरनाक उद्योगों की जांच क्यों नहीं की जाती, अधिकतर ऐसा क्यों होता है कि हादसे के बाद ही जांच होने लगती है लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी होती है। विदित हो कि गत गुरूवार दोपहर करीब 12.15 बजे खजरी खिरिया बायपास स्थित शमीम के कबाड़ के गोदाम में भीषण विस्फोट हुआ था जिसमें दो मजदूरों की मौत की पुष्टि अभी तक हो पाई है।
कॉल डिटेल से सफेदपोश भी हो जाएंगे बेनकाब…
हिस्ट्रीशीटर मोहम्मद शमीम हादसे के बाद से फरार है जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। एनआईए की टीम शमीम की कॉल डिटेल भी खंगालेगी जिससे इस पूरे हादसे में कौन-कौन लिप्त है उसकी जानकारी लग सके। शमीम के रसूख को देखते हुए माना जा रहा है कि कॉल डिटेल से शहर के कई सफेदपोश बेनकाब भी हो जाएंगे।
अभी तक हुई जांच के कुछ अहम हिस्से-
— नेशनल सिक्योरिटी गार्ड की टीम अपनी रिपोर्ट सीधे गृह मंत्रालय को सौंप सकतीं हैं।
-घटना स्थल से एनएसजी के बम निरोधक दस्ते को 500 से ज्यादा बमों के खोल यानि सेल मिले हैं।
–एक बड़े बम के खोल के हिस्से अलग-अलग जगहों पर टीम को मिले हैं।
–हादसे के 24 घंटे बाद अधारताल पुलिस ने मोहम्मद शमीम , उसके बेटे फहीम और एक अन्य के खिलाफ गैर-इरादतन हत्या का अपराध किया दर्ज।
–पुलिस की फॉरेंसिक टीम द्वारा मजदूरों के मांस के टुकड़े जप्त कर लिए गए हैं। उन्हें डीएनए के लिए भेजा जा रहा है जिससे ये पता लगाया जा सके कि कौन से मानव अंग किस मजदूर के हैं।
–खजरी खिरिया बायपास स्थित रजा मेटल्स कबाड़खाने में करीब 5 से 6 फीट गड्ढ़ा करके आयुध निर्माणियों के बमों के बारूद को अंडरग्राउंड करके रखा गया था। जिसके उपर से मिट्टी की परत लगाई गई थी।
–बीडीडीएस, भोपाल से जबलपुर आई एनडीआरएफ की टीम ने भी मौके पर पहुंचकर किए साक्ष्य एकत्रित।
०००००००००००००००००
केंद्र सरकार-गृह मंत्रालय तक पहुंची हादसे की धमक
खजरी खिरिया बायपास स्थित शमीम के कबाड़ गोदाम में निर्माणियों से जुड़े कलपुर्जे , बमों के कवच व खोल मिलने के बाद पूरा मामला गृह मंत्रालय और केंद्र सरकार की नजर में आ गया है। नेशनल सिक्योरिटी गार्ड के बम निरोधक दस्ते और एनआईए की टीम इस पूरे हादसे को गंभीरता से देख रही है और साथ ही जांच एजेंसी द्वारा मोहम्मद शमीम व उसके बेटे फहीम के साथ उसके करीबियों की खूफिया तरीके से जानकारी भी जुटाई जा रही है। सूत्रों की माने तो राष्ट्रीय स्तर की जांच एजेंसियां इस पूरे हादसे को आतंकवाद से भी जोड़कर अपनी जांच का दायरा आगे बढ़ा रहीं हैं।
गड्ढा देखकर हैरान हुए जांच दल के अधिकारी
खजरी खिरिया बायपास स्थित शमीम के कबाड़ के गोदाम में जिस गड्ढे में बमों के बारूद को छिपाकर रखा गया था उसमें विस्फोट के बाद और अधिक गहरा गड्ढा हो गया जिसे देखकर जांच दल के अधिकारी हैरान हो गए। अब सवाल ये खड़ा हो गया है कि शमीम ने आखिर इतना बारूद अंडरग्राउंड तरीके से क्यों छिपाकर रखा था। सवाल ये भी खड़ा हो गया है कि कहीं जबलपुर में आतंकी साजिश या कोई बड़ी घटना घटित करने की साजिश रची जा रही थी। बहरहाल नेशनल सिक्योरिटी गार्ड के बम निरोधक दस्ते द्वारा जांच जारी है।
वर्जन-
–नेशनल सिक्योरिटी गार्ड के बम निरोधक दस्ते की जांच संभवत: आज शनिवार शाम तक पूरी हो जाएगी। प्रशासन द्वारा हादसे के जिम्मेदार के खिलाफ सख्त कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित है।
–दीपक सक्सेना, जिला कलेक्टर।
००००००००००००००