नए लुक देख बाजार भी थर्राया, देखें Maruti S-presso का कातिलाना लुक के साथ जाने क्या हो सकती है कीमत
नए लुक देख बाजार भी थर्राया, देखें Maruti S-presso का कातिलाना लुक के साथ जाने क्या हो सकती है कीमत जब भी बजट वाली कारों की बात आती है तो उसमें सबसे पहले नंबर पर मारुति सुजुकी की Alto और S-Presso के नाम ही सामने आते है। वहीं, दूसरे नंबर पर रेनॉल्ट की kwid भी आती है। कार के निर्माण कंपनी मारुति ने S-presso को सितंबर 2019 में लॉन्च किया था। Maruti S-presso की ये कार लोगो को काफी पसंद आई थी तो आइये जानते है कंपनी ने अब की नए अपडेट फीचर्स डालें है।
नए लुक देख बाजार भी थर्राया, देखें Maruti S-presso का कातिलाना लुक के साथ जाने क्या हो सकती है कीमत
Maruti S-presso features के बारे में जाने डिटेल्स
इसके टॉप फीचर्स के बात करे तो इसमें आपको एक टचस्क्रीन डिस्पले, पावर स्टेरिंग, पावर विंडो, एंटी लॉक ब्रेकिंग, एयर कंडीशनर, पेसेंजर एंड ड्राइवर एयर बैग, और एलॉय व्हील स्टेरिंग मोड ऑडियो कंट्रोल, और तगड़ा एयर कंडीशन देखने को मिलता है। साथ ही कार में कुछ और फीचर्स जैसे कि जैसे कुछ खास फीचर्स मौजूद हैं। यह भी पढ़िए :- Comfortable Seats Cars आ गई अब ये बेहतरीन कार गर्मी में मिलेगा ड्राइविंग का मजा, लंबे समय के दौरान नहीं होगी थकान जाने इसकी फैसिलिटी
Maruti S-presso mailej के साथ जाने कीमत
मारुती S presso की आटोमेटिक पेट्रोल वेरिएंट 1 लीटर पेट्रोल में 25.3 किलोमीटर की दुरी तय करती है, जबकी मैन्युअल वेरिएंट सिर्फ 24.76 किलोमीटर तक जा पाती है। लॉन्च से पहले ही इस कार को ‘मिनी एसयूवी’ का नाम दे दिया गया था। कंपनी ने इस कार को middle-class लोगों के बजट को ध्यान में रखकर बनाया है।
Maruti S-presso engine हो सकता है दमदार
इस कार में कस्टमर्स को 3 सिलेंडर का 998 cc का इंजन मिलता है, जो की पेट्रोल और सीएनजी दोनों में बराबर होता है। साथ ही यह कार मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों ट्रांसमिशन में देखने को मिलता है और जो की 55.92bhp पर 5500rpm का पावर जनरेट करता है, जिसमे सिर्फ 4 लोगों की बैठने की क्षमता होती है।
यह भी पढ़े :-
नए लुक देख बाजार भी थर्राया, देखें Maruti S-presso का कातिलाना लुक के साथ जाने क्या हो सकती है कीमत