न्याय मांगने के लिए सिर पर चप्पल, रेंगते हुए कलेक्टर के पास पहंुचा शख्स… देखें वीडियो…

मध्यप्रदेश के नीमच में एक शख्स जिस तरीके से न्याय मांगने के लिए कलेक्ट्रेट पहुंचा उसे देखकर हर कोई हैरान रह गया। पीड़ित के गले में सैकड़ों पन्नों की माला थी जो उसके शरीर के पीछे तक लटक रही थी और वो नागिन की तरह रोड पर रेंगते हुए आगे बढ़ता हुआ कलेक्ट्रेट पहुंचा। कलेक्ट्रेट में पीड़ित ने अपने पैरों की चप्पल उतारी और अपने सिर पर रखकर बोला- साहब अब तो न्याय दे दो..। बताया जा रहा है कि पीड़ित शख्स बीते पांच साल से भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा है।
नागिन की तरह रेंगता हुआ कलेक्ट्रेट पहुंचा
नीमच शहर में जब कलेक्ट्रेट के पास एक शख्स को लोगों ने गले में सैकड़ों पन्नों की माला पहनकर रोड पर नागिन की तरह रेंगता देखा तो वो हैरान रह गए। मोबाइल निकालकर उसके वीडियो बनाने लगे। जिस शख्स का लोग वीडियो बना रहे थे उसका नाम मुकेश प्रजापति है। मुकेश नीमच जिले की सिंगोली तहसील के कांकरिया तलाई पंचायत का रहने वाला है। जो गांव की पंचायत में हुए करोड़ों रूपए के भ्रष्टाचार और दोषियों पर शिकायत की कार्रवाई की मांग को लेकर 5 साल से न्याय की लड़ाई लड़ रहा है।