शराब के नशे में धुत्त होकर school पहुंचे प्रधान अध्यापक : संकुल प्राचार्य करने गए थे जांच, मचा हड़कंप

रीवा| स्कूल शिक्षा विभाग के प्रधानाध्यापक का एक वीडियो फिर से हुआ वायरल, जिसमें प्रधानाध्यापक लड़खड़ाते हुए स्कूल के अंदर प्रवेश कर रहे हैं. और स्कूल के अंदर मौजूद संकुल प्राचार्य से झगड़ा करते नजर आ रहे हैं. जो की शराब पीकर स्कूल आने की शिकायत पर जांच करने स्कूल पहुंचे हुए थे. वायरल वीडियो शासकीय हाई स्कूल जवा का है. टीचर का नाम मुन्नालाल कोल बताया गया हैl
सफेद कुर्ते पजामे में एक शख्स लड़खड़ाता हुआ, शासकीय हाई स्कूल जवा की ओर आता नजर आ रहा है. यह कोई मामूली शख्स नहीं है, यह कोई नेता नहीं है, बल्कि स्कूल के प्रधान अध्यापक हैं. मुन्नालाल कोल इनका नाम है, जिनकी जांच करने के लिए संकुल प्राचार्य हीरामणि त्रिपाठी स्कूल पहुंचे हुए हैं प्रधानाध्यापक महोदय ने शराब इतनी ज्यादा पी रखी है की स्कूल के अंदर एक बार में प्रवेश ही नहीं कर पा रहे है. बार-बार उनके पैर लड़खड़ा रहे हैं आगे बढ़ाने की कोशिश में पीछे गिर जाते हैं, उठते हैं, फिर अंदर जाने की कोशिश करते हैं, फिर गिर जाते हैं. किसी तरीके से स्कूल के अंदर पहुंचते हैं. और वहां मौजूद संकुल प्राचार्य से जमकर झगड़ा करने लगते हैं. वीडियो में साफ तौर से नजर आ रहा है, किस तरीके से प्रधानाध्यापक मुन्नालाल कोल शराब के नशे में स्कूल में उपस्थित बच्चों की मौजूदगी में किस तरीके से उत्पात कर रहे हैं. जांच अधिकारी से किस तरीके से बात कर रहे हैंl
शासकीय हाई स्कूल जवा के प्रधानाध्यापक मुन्ना लाल कोल का, शराब पीकर नशे में विद्यालय में तांडव करने का वीडियो इसके पूर्व भी प्रकाश में आया था. जिसको जिला शिक्षा अधिकारी ने संज्ञान में लेते हुए संकुल प्राचार्य हरिमणि त्रिपाठी को विद्यालय का निरीक्षण करने के निर्देश दिए थे. जिला शिक्षा अधिकारी के निर्देश पर संकुल प्राचार्य ने तत्काल ही स्कूल में पहुंचकर जांच की थी. जिसमें साफ तौर से स्कूल के आसपास रहने वाले, और स्कूल में मौजूद तमाम लोगों ने बताया था. यह अक्सर ही इस तरीके से स्कूल आते हैं, शराब के नशे में रहते हैं. यह वीडियो यह बताने के लिए पर्याप्त है, प्रधानाध्यापक महोदय के लिए शराब पीकर स्कूल आना कोई नई बात नहीं है. वहीं दूसरी और रीवा के स्कूलों से टीचरों का इस तरीके से शराब का वीडियो वायरल होना कोई नई बात नहीं है. इसके पूर्व भी एक टीचर का वीडियो वायरल हुआ था. जिन्हें निलंबित किया गया, उसके बाद जैसे ही उन्हें बहाल किया गया, वापस उन्होंने दोबारा वही हरकत की थी. अब एक बार फिर से ताजा मामला निकलकर सामने आया है. टीचर के अत्यधिक मात्रा में शराब पीकर स्कूल आने का. कल्पना करिए इस तरीके के टीचर बच्चों को क्या शिक्षा देंगे, जो टीचर ब्लैक बोर्ड के सामने ठीक से खड़े नहीं हो सकते, स्कूल के अंदर प्रवेश करने में उन्हें बहुत मुश्किल जाती है. क्योंकि वह अत्यधिक नशे में होते हैं. बच्चों को क्या पढ़ाएंगे, और ऐसे टीचर से बच्चे क्या पढ़ेंगे, यह भी एक बड़ा सवाल है.
वीडियो के अंदर ही मौजूद है जांच अधिकारी संकुल प्राचार्य हीरामणि त्रिपाठी तमाम लोगों से बातचीत कर रहे हैं पीछे स्कूल का बोर्ड भी नजर आ रहा है l