जबलपुर : चुन्नी से बंधे हुए मिले युवक युवती के हाथ
गोपालपुर में उतराते मिले दोनों के शव

जबलपुर यशभारत। भेड़ाघाट थाना क्षेत्र के अंतर्गत गोपालपुर में एक अज्ञात युवक एवं युवती की लाश मिली। इस घटना की जानकारी ग्रामीणों को लगते ही क्षेत्र में सनसनी का माहौल निर्मित हो गया। उक्त घटना की सूचना ग्राम कोटवार द्वारा पुलिस को दी गई सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रारंभिक कार्रवाई के उपरांत दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रवाना करते हुए घटना की पड़ताल शुरू कर दी गई है।
प्रेम प्रसंग का मामला
इस घटना के संबंध में भेड़ाघाट पुलिस ने बताया कि एक अज्ञात 30 वर्षीय युवक एवं एक अज्ञात 25 वर्षीय युवती की लाश गोपालपुर के नर्मदा में उतराते हुए मिली। दोनों के एक दूसरे के बाएं हाथ चुन्नी से बंधे हुए हैं युवती ने काला जींस पहना हुए है वहीं युवक ने काला जींस एवं सफेद शर्ट पहने हुए है। पुलिस ने बताया कि लाश करीब एक सप्ताह पुरानी है।जो तिलवारा घाट से बहते हुए गोपालपुर में मिली है।प्रथम दृश्य प्रेम प्रसंग का मामला प्रतीत होता है। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के उपरांत मर्ग कायम कर घटना को विवेचना में लिया गया है।
पुलिस ने दी आसपास के क्षेत्र में सूचना
युवक युवती कहां के रहने वाले हैं और यह घटना किस कारण से घटित हुई है पुलिस द्वारा तमाम बिंदुओं को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है। साथी आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में भी इस घटना की सूचना दी गई है।






