दूल्हा हो गया फरार, फिर…डीजे में डांस को लेकर हुआ विवाद, अखाड़ा बन गया शादी समारोह, जमकर चले लाठी-डंडे
पीलीभीत : उत्तरप्रदेश के पीलीभीत में एक बारात का पंडाल अखाड़ा बन गया. लड़की और लड़का पक्ष के बीच डीजे पर डांस करने के दौरान किसी बात को लेकर विवाद छिड़ गया. देखते ही देखते विवाद इस क़दर गहरा गया कि दोनों पक्षों में जमकर लाठी डंडे चलने लगे. विवाद बढ़ता देख दूल्हे ने फ़ौरन वहां से दौड़ लगा दी, हालांकि बड़े बुजुर्गों और पुलिस की मध्यस्थता से मामला तो निपटा दिया गया. लेकिन दूल्हे की गैरमौजूदगी के चलते शादी की सुई अटक गई. कई घंटो के प्रयासों के बाद दूल्हे को ढूंढा गया, जिसके बाद जाकर शादी की रस्में पूरी की गईं.
दरअसल पूरा मामला बिलसंडा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले एक बारातघर का है. जहां शाहजहांपुर के निगोही इलाके से बारात आई थी. शादी का समारोह चल ही रहा था. इसी बीच दूल्हा और दुल्हन पक्ष के लोगों के बीच डीजे पर डांस करने के दौरान किसी बात को लेकर विवाद हो गया. विवाद इस कदर बढ़ गया कि जिसके हाथ में जो आया वो लड़ाई में हथियार बन गया. विवाद को बढ़ता देख दूल्हे ने वहां से निकलने में भलाई समझी. विवाद की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और विवाद को सुलझाने में जुट गई. फिर विवाद तो सुलझ गया, लेकिन दूल्हे के बिना शादी की रस्में अधर में लटक गईं. काफी देर की मशक्कत के बाद दूल्हे को ढूंढा गया. जिसके बाद पुलिस की अभिरक्षा के बीच दूल्हा दुल्हन के फेरे कराए गए. हालांकि शादी धूमधाम से संपन्न करा दी गई, लेकिन मामला पूरे जिले भर में चर्चा का विषय बना रहा.