देश

महाराष्ट्र में आयाराम-गयाराम का खेल, कभी शरद तो कभी अजित…विधायक ने 5 दिन में 3 बार बदला पाला

WhatsApp Icon
Join Youtube Channel

 

pic 3
कोल्हापुर, एजेंसी। महाराष्ट्र में एक बार फिर से आयाराम-गयाराम की राजनीति जोर पकड़ती दिखाई देने लगी है. गठबंधन सरकार की कैबिनेट में जगह बनाने और दूसरे फायदों के लिए विधायकों के रातोरात पाला बदलने की खबरें जमकर सुर्खियां बटोरने लगी हैं. ऐसे ही एक घटना में सतारा की वाई सीट से एनसीपी विधायक मकरंद जाधव-पाटिल एक बार फिर से नए डिप्टी सीएम अजीत पवार के खेमे में शामिल हो गए. महज एक हफ्ते से भी कम समय में उन्हें तीसरी बार पाला बदलते देखा गया है. जाधव-पाटिल पहले तो अजित पवार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए थे, लेकिन अगले ही दिन उन्होंने सतारा में शरद पवार का स्वागत किया और कराड यात्रा पर उनके साथ गए। एक अंग्रेजी दैनिक की एक रिपोर्ट के मुताबकि अपने भतीजे अजित पवार की बगावत के बाद पार्टी को बचाने के लिए शरद पवार खुद मैदान में उतरे और कराड यात्रा में मकरंद जाधव-पाटिल को उनके साथ देखा गया. विधायक रामराजे नाइक-निंबालकर और दीपक चव्हाण पिछले शुक्रवार को जाधव-पाटिल से पहले ही इस कारनामे को अंजाम दे चुके हैं. वाई विधानसभा सीटमें तीन तहसीलें शामिल हैं और मकरंद जाधव-पाटिल के सैकड़ों समर्थकों ने अपने नेता का ही अनुसरण किया. गौरतलब है कि 2 जुलाई को एकनाथ शिंदे-देवेंद्र फडणवीस सरकार में अजित पवार के साथ आठ विधायकों के मंत्री पद की शपथ लेने के बाद एनसीपी में फूट पड़ गई.।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button