किसानो की मुश्किलें हुई आसान अब नहीं रहेगी डीजल की परेशानी, इलेक्ट्रिक वर्जन हुआ लॉन्च जाने पूरी बात !

किसानो की मुश्किलें हुई आसान अब नहीं रहेगी डीजल की परेशानी, इलेक्ट्रिक वर्जन हुआ लॉन्च जाने पूरी बात ! जी हाँ, आज की महंगाई को देख कर किसानो की कमर ही कस गयी है। ऐसी महंगाई को देखते हुए डीजल पेट्रोल के भाव भी बढ़ गए है। जो किसानो के लिए बहुत ही बड़ी बात है। किसानो की परेशानी को देखते हुए सोनालिका ने भारत का पहला इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर लॉन्च किया है। किसकी कीमत 5.99 लाख रुपये रखी है। आइये जानते है इसके फीचर्स और डिजाइन के बारे में…..
किसानो की मुश्किलें हुई आसान अब नहीं रहेगी डीजल की परेशानी, इलेक्ट्रिक वर्जन हुआ लॉन्च जाने पूरी बात !

किसानो को नहीं रहेगी अब डीजल की जरूरत, Sonalika इलेक्ट्रिक ट्रेक्टर ने की एंट्री, इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर को भविष्य की खेती-किसानी के लिए बड़ी उपलब्धि के तौर देखा जा रहा है। इस इलेक्ट्रिक ट्रेक्टर का नाम टाइगर इलेक्ट्रिक (Tiger Electric) रखा है। लेटेस्ट तकनीक पर बना यह ट्रैक्टर यूरोप में डिजाइन किया गया है। यह एमीशन फ्री ट्रैक्टर है, जो आवाज नहीं करता है। आइये इसके खुश खास फीचर्स के बारे में जानते है।
यह भी पढ़िए :- Toyota Mini Fortuner टोयोटा कंपनी ने मार्केट में उतारी लक्ज़री कार जाने इसके शानदार फीचर्स और जबरदस्त लुक
किसानो की मुश्किलें हुई आसान अब नहीं रहेगी डीजल की परेशानी, इलेक्ट्रिक वर्जन हुआ लॉन्च जाने पूरी बात !

इस ट्रैक्टर के फीचर्स स्टार्टअप सेलेस्टियल ई-मोबिलिटी ने भारत में पहला इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर लॉन्च किया है। हैदराबाद की इस कंपनी ने तीन ट्रैक्टर लॉन्च किए हैं। इन तीनों ट्रैक्टर की क्षमता 27 हॉर्स पावर, 35 हॉर्स पावर और 55 हॉर्स पावर है। कंपनी का दावा है कि इन तीनों ट्रैक्टर को चलाने का खर्च परंपरागत डीजल ट्रैक्टर की तुलना में काफी कम आएगा।
Sonalika Electric Tractor Battery
इस ट्रैक्टर की बैटरी की तो ई-ट्रैक्टर आईपी 67 अनुपालन वाली 25.5 किलोवॉट नैचुरल कूलिंग कॉम्पैक्ट बैटरी शामिल की गयी है। जो पारंपरिक डीजल ट्रैक्टर की तुलना में परिचालन लागत को एक चौथाई तक कम करती है। सोनालिका इसके साथ एक फास्ट चार्जिंग दे रही है, जिसकी मदद से इसे केवल चार घंटे तक चलाया जा सकता है।
यह भी पढ़े :-
टाटा मोटर्स की ये सीएनजी मार्केट में मचा रही है तबाही, जानें माइलेज और फीचर्स का की जानकारी
विवाह फिल्म की संस्कारी एक्ट्रेस पूनम ने अपने हनीमून पर दिखाई बोल्ड अदाए, फोटोज देख फैंस हुए हैरान
किसानो की मुश्किलें हुई आसान अब नहीं रहेगी डीजल की परेशानी, इलेक्ट्रिक वर्जन हुआ लॉन्च जाने पूरी बात !