धुंआधार की ओर से बहती आ रही थी अज्ञात युवक की लाश .पुलिस ने निकाली बाहर

जबलपुर यश भारत/
भेड़ाघाट थाना क्षेत्र के अंतर्गत गौ बच्छा घाट में आज उस समय ग्रामीणों में हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई जब लोगों ने एक युवक की लाश को नर्मदा नदी में बहते हुए देखा इस घटना की सूचना ग्रामीणों द्वारा पुलिस को दी गई सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला गया और प्रारंभिक कार्रवाई के उपरांत पोस्टमार्टम के लिए रवाना करते हुए घटना की पड़ताल शुरू कर दी है/
इस संबंध में पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि आज दोपहर सूचना प्राप्त हुई कि एक युवक की लाश गौ बच्छा घाट में बहती आ रही है उक्त घटना की जानकारी चलते ही आरक्षक हरि ओम वैश्य मौके पर पहुंचे और गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकाला गया मृतक काले कलर कि टीशर्ट एवं लोबर पहने हुए हैं लाश करीब 4 से 5 दिन पुरानी लग रही है मृतक कहां का रहने वाला है और यह घटना कैसे घटित हुई पुलिस द्वारा इसकी पड़ताल की जा रही है साथ ही इस घटना की जानकारी आसपास के ग्रामीणों एवं कंट्रोल रूम को मैसेज किया गया है/