कलेक्टर ने कराया एक दिन में नगर निगम के अत्याधुनिक दमकल का रजिस्ट्रेशन- करीब तीन माह से नहीं हो पा रहा था पंजीयन.

जबलपुर – नगर निगम द्वारा बहुमंजिला इमारतों में आग लगने की घटनाओं पर काबू पाने और बचाव कार्य के लिये खरीदे गये अत्याधुनिक दमकल (अग्निशमन वाहन) का पंजीयन कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन द्वारा एक्शिन लिये जाने पर एक दिन में हो गया है।
पंजीयन न हो पाने की वजह से इस अत्याधुनिक दमकल टर्न टेबल लैडर का तीन माह से इस्तेमाल न हो पाने संबंधी प्रकाशित समाचार पर संज्ञान लेते हुये कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन ने आज सोमवार की सुबह समय सीमा प्रकरणों की समीक्षा बैठक में क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी को तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिये। अपनी तरह का प्रदेश और सम्भवत: देश का पहला होने की वजह से ई-सारथी सॉफ्टवेयर में इस अग्निशमन वाहन के बारे में डिटेल उपलब्ध न होने के कारण पंजीयन में आ रही कठिनाईयों की क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी द्वारा जानकारी दिये जाने पर कलेक्टर श्री सुमन ने एनआईसी के प्रभारी अधिकारी आशीष शुक्ला को उच्च स्तर पर समन्वय स्थापित कर शीघ्र इसका निराकरण करने कहा।
कलेक्टर द्वारा की गई इस पहल का शाम होने तक सार्थक परिणाम भी दिखाई दिया और दमकल को रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र जारी कर दिया गया। इस अत्याधुनिक दमकल को एम पी 20 जेड डी 2664 रजिस्ट्रेशन नम्बर दिया गया है। इस अग्निशमन वाहन का अब नगर निगम आग लगने की घटनाओं पर काबू पाने उपयोग कर सकेगा ।