शाम से हो रही बारिश में शहर हुआ लबालब,ऊजारपुरवा में गिरा मकान, यादव कालोनी चौकी के जवानों ने बचायी जान, गोलबाजार , गेट नंबर 4 पर सड़क से 4 फुट ऊपर पानी,कोठारी अस्पताल के सामने पानी में तैरती दिखाई दी कारें देखिए बारिश से शहर में कैसे हुए हालात, विडियो देखने के लिए खबर पढ़ें??
जबलपुर यश भारत।बंगाल की खाड़ी से आये चक्रवात ने जबलपुर को भिगोया। लोगों को गर्मी से राहत मिली। सुखे जा रहे भादों में मंगलवार को रिमझिम और झमाझम बारिश की सौगात मिली। पिछले 24 घंटों में हुई 1 इंच बारिश के बाद शाम का माहौल खुशनुमा रहा। परंतु शहर की स्थिति शाम की से हो रही अभी तक की लगातार बारिश से आम नागरिक अस्त-व्यस्त हो गया ।एक तरफ जहां ऊजारपुरवा में मकान गिरने की खबर आई । वहीं दूसरी तरफ गोल बाजार और गेट नंबर 4 पर सड़क से चार फुट ऊपर पानी भर गया ।इसके अलावा कोठारी अस्पताल के सामने कुछ कारें पानी में तैरती हुई दिखाई दे रही है। यश भारत की टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर सभी जगह क्षेत्रों का मुआयना किया गया।मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान संभाग के कई स्थानों पर भारी वर्षा हो सकती है।
बारिश के बाद कैसा था शहर का रात भर का नजारा, कौन-कौन से क्षेत्र डूबे,वीडियो देखने और जानकारी के लिए नीचे जाएं 👇👇👇👇
उजारपुरवा में गिरा मकान-उजारपुरवा में मकान गिरने की खबर आई जहां पर यादव कालोनी मे तैनात सिद्दार्थ दुबे, सौरभ लोहार,सौरभ शुक्ला, विकास सिह ने दो बच्चे, माता पिता, नंद को बाहर निकाल कर बचाया। जिससे कि एक बड़ी जनहानि होते बच गई यह शाम की बारिश के होने के बाद पहली बड़ी दुर्घटना थी जहां मकान बारिश के चलते गिर गया।
गेट नंबर 4 मदन महल में सड़क से चार फुट ऊपर तक भरा पानी- इसी दौरान गेट नंबर 4 के पास मदन महल से स्नेह नगर की रोड में भी चारों तरफ पानी पानी ही भर गया ।सड़क से चार फुट तक पूरे क्षेत्र में पानी भरा हुआ था। फ्लाईओवर के नीचे की सड़कों पर भी पानी भरा हुआ है जिसके वीडियो सोशल मीडिया में लगातार वायरल हो रहे हैं।
कोठारी अस्पताल के सामने तैरती दिखी कारें-भारी बारिश के चलते अलग-अलग प्रकार के नजारे सामने आ रहे थे जिसमें लोगों को आवागमन में सबसे ज्यादा समस्या होती दिखाई दी। कुछ की तो कारें भी बंद हो गई और पानी में तैरती हुई दिखाई दी और कुछ अपनी कारों को धक्का लगाकर जाते दिखे।
घड़ी चौक से एसबीआई चौक तक पानी ही पानी -शाम की बारिश अभी तक रुकने का नाम नहीं ले रही है विजयनगर में एसबीआई चौक से घड़ी चौक तक पानी ऊपर तक आ गया है जिसमें की घड़ी चौक पूरा लबालब भरा हुआ है और कुछ जगहों पर लोगों के घरों के सामने पानी भर गया है
मदन महल ओवर ब्रिज हुआ फुल –हमेशा की तरह बारिश में सबसे ज्यादा प्रभावित मदन महल ओवर ब्रिज दिखाई दिया, जहां शाम से अभी तक की बारिश ने पूरे ब्रिज को पानी से फुल कर दिया है मदन महल की तरफ से जाने वालों को आसपास के क्षेत्र के लोगों ने भी आगाह किया कि ओवर ब्रिज से जाने से अच्छा कोई वैकल्पिक रास्ता चुने।
गौरीघाट में जलस्तर बढ़ा,नाग मंदिर के आधे गेट तक पानी
रुक-रुक कर हो रही झमाझम बारिश के बाद बरगी बांध के 10 गेट खोल दिए गए हैं। जिसके कारण नर्मदा नदी उफान पर आ गई है। बांध के गेट खुलते ही गौरीघाट पानी पहुंच गया है। जिसके कारण ग्वारीघाट की दुकानें भी पुलिस ने ऊपर करवाई है वही नाग मंदिर के आधे गेट तक पानी भर गया। जिसके बाद एहतियात के तौर पर प्रशासन व पुलिस ने मोर्चा संभाल रखा हुआ है। वहीं सैकड़ों की संख्या में लोग रोज की तरह दर्शन करने पहुंच रहे हैं। जिसके कारण पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है।
खबर आगे भी लगातार अपडेट की जा रही है