जबलपुरदेशभोपालमध्य प्रदेशराज्य

प्रत्याशी ने SDM को मारा थप्पड़, वोटिंग के दौरान इस बात से नाराज होकर जड़ा जोरदार तमाचा

देवली-उनियारा सीट (Deoli-Uniyara By Election) से निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा (Naresh Meena) ने एसीडएम (SDM ) को थप्पड़ मार दिया। इसका वीडियो भी सामने आया है, जिसमें नरेश मीणा हंगामा करते हुए SDM अमित चौधरी (amit chaudhary) को थप्पड़ मार देते हैं। इससे वहां माहौल काफी तनावपूर्ण हो गया है। इस घटना के बाद वहां खूब हंगामा हुआ।  उन्होंने आरोप लगाया था कि ईवीएम में उनका सिंबल हल्का नजर आ रहा है। मीणा ने इसके पीछे साजिश का भी आरोप लगाया। इसी मुद्दे पर अपनी नाराजगी जाहिर करने जब समरावता बूथ पर पहुंचे तो पुलिस ने उन्हें मतदान केंद्र परिसर से बाहर निकाल दिया। इससे नाराज होकर नरेश मीणा एसडीएम से बहस करने लगे और आपा खोते हुए उन्हें थप्पड़ मार दिया। नरेश मीणा ने कहा, “साथियों मैं समरावता में लोगों के बीच धरने पर बैठा हूं। इस पंचायत के लोगों को उनियारा उपखंड से हटाकर देवली उपखंड में डाल दिया। उनियारा इनका 15 किलोमीटर पड़ता है, और देवली 50 किलोमीटर पड़ता है। इन लोगों की मांग है कि कलेक्टर साहब यहां आकर देवली उपखंड से उनियारा उपखंड में वापस डाला जाए। मैं 2 घंटे से यहां धरने पर बैठा हूं। एसडीएम यहां पर चुपके से 3 वोट डलवा दिए, जो उनके कर्मचारी हैं। इस बात पर जनता उग्र हो गई थी. लेकिन, अभी मामला शांत है। देवली-उनियारा और टोंक की सारी पुलिस मेरे पास बैठी है। मैंने बैठा रखा है। आपको 100% मतदान करना है। अब आपको कैस करना है आप जानो. मुझे आपसे 100% मतदान चाहिए।

नरेश मीणा के आरोप पर रिटर्निंग अफसर ने सौंपी रिपोर्ट 

निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा का आरोप है पर देवली-उनियारा के रिटर्निंग अफसर ने अपनी रिपोर्ट टोंक के जिला निर्वाचन अधिकारी को सौंप दी है। इस रिपोर्ट में बताया गया कि जब चुनाव चिन्ह जयपुर से प्रिंट होकर आए, तब EVM तैयार करने से पहले वो हर उम्मीदवार को दिखाए गए थे। नरेश मीणा ने भी अपना चिन्ह देखा था लेकिन उस वक्त हल्का होने जैसी कोई शिकायत उन्होंने नहीं की थी। मॉक पोल में भी उन्होंने कोई आपत्ति नहीं जताई। यह स्पष्ट है कि पूरी चुनाव प्रक्रिया इलेक्शन कमीशन के नियमानुसार की गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button