दबंगों ने गेहूं की फसल को ट्रेक्टर से रौंदा, विरोध करने पर परिवार के ऊपर प्राण घातक हमला कर जला दी झोपड़ी
खेत से ट्रेक्टर ना निकलने की बात पर एक आरोपी ने पूरे परिवार पर प्राण घातक हमला कर दिया। इस मामले में कटंगी थाना अंतर्गत सकरा गांव निवासी विनोद ठाकुर ने बताया कि वह अपने खेत पर था। उसी दौरान सूर्यभान पटेल, राघव पटेल और मलखान पटेल अपना ट्रेक्टर लेकर आए और ट्रेक्टर को खेत से निकालने लगे। जब सूर्यवान पटेल को ट्रेक्टर ले जाने से मना किया तो, उसने एवं उसके साथियों ने पूरी फसल रौंद डाली। वहीं प्राण घातक हमला कर दिया।
शिकायतकर्ता विनोद ठाकुर के मुताबिक आरोपी सूर्यभान पटेल ने उसकी मां, चाची भाई एवं उसे कुल्हाड़ी से हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया। वही खेत में रखें गेहूं को भी ट्रैक्टर चला कर नष्ट कर दिया।
खेत में बनी टपरिया में लगाई आग
मारपीट करने के बाद तीनों आरोपी यहां भी नहीं रुके। जाते-जाते उन्होंने घायलों के खेत में बनी टपरिया में आग लगा दी। इस संबंध में एडिशनल एसपी सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर कटंगी थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है। जल्दी तीनों आरोपी की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।