हत्या के मामले में जमानत पर छूटा आरोपी साक्षियों को धमकाने पहुंचा,
पुलिस ने तलवार के साथ दबोचा

हत्या के मामले में जमानत पर छूटा आरोपी साक्षियों को धमकाने पहुंचा,
पुलिस ने तलवार के साथ दबोचा
जबलपुर, यश भारत। गोरा बाजार क्षेत्र में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां हत्या के एक आरोपी को पुलिस ने तलवार के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी पहले से हत्या के मामले में जेल जा चुका था और वर्तमान में जमानत पर बाहर था। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रदीप शेंडे ने बताया कि आरोपी कटंगा क्षेत्र का रहने वाला है। वह पहले से धारा 302 (हत्या) के तहत अभियुक्त था और हाल ही में जमानत पर रिहा हुआ था। रिहाई के बाद उसने हत्या के मामले में गवाहों को धमकाने का प्रयास किया। पुलिस को सूचना मिली कि वह गोरा बाजार क्षेत्र में मौजूद है और गवाहों को डराने की कोशिश कर रहा है।
सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को धर दबोचा। तलाशी के दौरान उसके पास से एक तलवार बरामद हुई। आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आगे की जांच में जुटी है और आरोपी के आपराधिक रिकॉर्ड की भी समीक्षा कर रही है।