जबलपुरमध्य प्रदेश
अधारताल में बाथरुम करने पर आरोपी तलवार लेकर दौड़ा : क्षेत्र में हड़कंप

जबलपुर, यशभारत। अधारताल के झंड़ा चौक में देर रात उस वक्त गहमागहमी का माहौल निर्मित हो गया जब बारात घर के पास बाथरुम करना एक महिला को भारी पड़ गया। जिसके बाद आरोपी ने जमकर गालीगलौच कर तलवार लेकर दौड़ा, गनीमत यह रही कि महिला ने भागकर अपने प्राण बचा लिए।
जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि झंडा चौक निवासी 45 वर्षीय महिला ने थाने पहुंचकर बताया कि बारात घर के पास कुछ लोग बाथरुम कर रहे थे, जिसके बाद क्षेत्र का ही आरोपी गालीगलौच करने लगा और जब उसका विरोध किया तो वह घर से तलवार निकाल कर ले आया। जिसके बाद लोगों ने बीच बचाव किया। पुलिस ने आम्र्स एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।