हादसे ने दे दिया नर्मदा क्षेत्र में शराब तस्करी के गोरख धंधे का सबूत
The accident gave proof of the strong business of liquor smuggling in Narmada region.

हादसे ने दे दिया नर्मदा क्षेत्र में शराब तस्करी के गोरख धंधे का सबूत
जबलपुर यश भारत। नर्मदा तटों के आसपास शराब तस्करीऔर शराबखोरी को लेकर यश भारत ने मंगलवार 27 तारीख के अपने अंक में एक समाचार प्रकाशित किया था जिसका शीर्षक था नर्मदा तटो को भी नहीं बख्श रहे शराबी एवं नर्मदा क्षेत्र के आसपास शराब की तस्करी और अवैध कारोबार बेखौफ होकर जारी है। समाचार से जुड़े कुछ वीडियो भी यशभारत के पास मौजूद थे। लेकिन कुछ ऐसा भी हुआ जिसने क्षेत्र में चल रही शराब तस्करी की पोल खोल दी और बता दे यह सबूत भी मिल गया कि यह तुम्हें अवैध शराब का कारोबार किस तरह फल फूल रहा है। हुआ य्ंकि एक समाचार प्रकाशित होने के बाद ही एक ऐसा सड़क हादसा सामने आया जो खुद सबूत बन गया। गौरीघाट रोड पर साउथ एवेन्यू मॉल के समीप स्कूटी में दो युवक तस्करी की शराब की पेटी लेकर जा रहे थे। जल्दबाजी में वे काफी तेज गाड़ी चला कर अपने ठिकाने तक पहुंचने की कोशिश में थे और इसी कोशिश में बिना नंबर की इस स्कूटी सवार युवको ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए एक युवक को टक्कर मार दी इसके बाद इनका वाहन भी अनियंत्रित हो गया और पेटी में रखी शराब सड़क पर फैल गई। हालांकि युवक को टक्कर मारने के बाद स्कूटी सवार दोनों युवक जल्दी-जल्दी शराब बटोर कर मौके से फरार हो गए। बाद में घायल युवक को कुछ लोगों ने अस्पताल पहुंचाया। इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हुआ इसके अलावा और भी कई वीडियो ऐसे हैं जो गौरीघाट और दूसरे नर्मदा क्षेत्रो सामने आ रहे हैं। जब कभी कोई वीडियो वायरल होता है तो पुलिस एक्टिव मोड पर नजर आने लगती है जबकि आबकारी विभाग तो आंखें बंद कर सब कुछ होते हुए भी कुंभकरणी निद्रा में नजर आ रहा है। गौरी घाट क्षेत्र के वीडियो वायरल होने के बाद कुछ मीडिया के लोग अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूर्यकांत शर्मा के पास भी पहुंचे तो उन्होंने भी यह स्वीकार किया कि इस तरह के वीडियो की जानकारी उनके पास भी आई है और वे थाना प्रभारी के साथ मिलकर ऐसे लोगों के खिलाफ कार्यवाही भी करेंगे। इसके लिए थाना प्रभारी को तो निर्देश भी दिए गए हैं की आबकारी अधिनियम के तहत जो भी कार्यवाही हो सुनिश्चित की जाए।






