तापमान स्थिर, बन रहे हल्की बारिश के आसार
जबलपुर यश भारतः पश्चिमी विक्षोभ और उत्तर से आने वाली हवाओं की रफ्तार में कमी के कारण पिछले दो दिनों से अधिकतम और न्यूनतम तापमान स्थिर बना हुआ है हालाकि स्थानीय मौसम कार्यालय प्रभारी के अनुसार 27 एवं 28 दिसंबर जिले जिले में हल्की बारिश की संभावना जताई जा रही है 25 दिसंबर से एक्टिव पश्चिमी विक्षोभ 30 दिसंबर तक प्रभावशील रहेगा पश्चिमी विक्षोभ के चलते आसमान पर बादलों की आवाजही बनी हुई है और उत्तर से आने वाली हवाओ की रफ्तार भी कम हुई है जिसके कारण ठंड के एहसास में कमी आई है वर्तमान मौसम के संबंध में जानकारी देते हुए मौसम कार्यालय प्रभारी डी की तिवारी ने बताया कि गुरुवार को अधिकतम तापमान 29.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 4 डिग्री अधिक रहा वही गुरुवार को न्यूनतम तापमान 13.8 डिग्री दर्ज किया गया और यह भी सामान्य से चार डिग्री अधिक रहा एक दिन पूर्व बुधवार को भी अधिकतम और न्यूनतम तापमान की स्थिति कुछ इसी तरह की रही वर्तमान में उत्तर से आने वाली हवाओ की रफ्तार दो से तीन किलोमीटर प्रति घंटे की रही मौसम के पूर्वानुमान के संबंध में जानकारी देते हुए मौसम कार्यालय प्रभारी ने बताया कि 27 एवं 28 दिसंबर को जिले में कहीं-कही हल्की बारिश हो सकती है गत वर्ष आज के दिन अधिकतम तापमान 26.1 डिग्री और न्यूनतम तापमान 9.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया थाः मौसम की मिजाज में इस बदलाव के चलते अभी तो ठंड का एहसास कम है किंतु पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म होने और बादलों के खुलने के बाद एक बार फिर कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना व्यक्त की गई है