भोपाल में 4 साल के मासूम की संदिग्ध मौत: माचिस से खेलने के दौरान आग लगने का अंदेशा,
पुलिस को परिजनों पर शक

भोपाल। राजधानी के गांधी नगर थाना इलाके में 4 वर्षीय मासूम अहमद की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। बच्चे के पिता का कहना है कि अहमद और उसकी बहन माचिस से खेल रहे थे, तभी यह हादसा हुआ। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है, लेकिन उन्हें आशंका है कि परिजन घटना के संबंध में कुछ छुपा रहे हैं।
जानकारी के अनुसार, यह घटना 10 जून की है। बच्चे के पिता गांधी नगर इलाके में एक होटल में काम करते हैं और उनका पूरा परिवार उसी होटल में रहता है। पिता के मुताबिक, बच्चे माचिस से खेल रहे थे और माचिस की जलती तीली उन्होंने कपड़ों के अंदर डाल दी थी, जिससे आग लग गई। अहमद की इलाज के दौरान मौत हो गई।
घटना के बाद शुरुआत में परिजन बच्चे का पोस्टमार्टम (पीएम) कराने के लिए तैयार नहीं थे, जिससे पुलिस का शक गहरा गया। हालांकि, बाद में पुलिस ने शव का पीएम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।
पुलिस अब होटल में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि घटना की सही वजह का पता लगाया जा सके। पुलिस का मानना है कि इस मासूम की मौत के पीछे की पूरी सच्चाई अभी सामने नहीं आई है और परिजन कुछ जानकारी छिपा रहे हैं। जांच के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो पाएगा।